यूक्रेन का युद्ध
यूक्रेन में रूस समर्थित विद्रोहियों और सरकार के बीच युद्ध के कारण हालात कितने गंभीर हैं, इन तस्वीरों में देखिए.
सरकारी फौजों के कब्जे वाले अवदियिवका कस्बे में खड़ा यह टैंक बर्बाद हो चुका है.
अवदियिवका में जंग और जिंदगी दोनों साथ साथ जारी हैं
घरों के सामने बच्चों के खेलने की जगहों को टैंकों ने घेर रखा है. घरों में कोई नहीं है.
राहत सामग्री बाहर से आ रही है क्योंकि जीने का जरिया खत्म हो गया है.
युद्ध पीड़ित लोग भयंकर सर्दी से जूझते हुए अपनी जिंदगी समेटने में जुटे हैं.
आपात मंत्रालय के कामगार लोगों के घरों की मरम्मत कर रहे हैं.
युद्ध के दौरान जिन इमारतों को नुकसान पहुंचा, उनकी मरम्मत की जा रही है.
इसी बर्बादी के बीच मदद की डिमांड और सप्लाई का संतुलन बनाना आसान नहीं.
फ्रंट लाइन पर दोनों तरफ के लोग संगीनें ताने खड़े हैं, हर वक्त हमले को तैयार.
रेड क्रॉस जैसी संस्थाएं अवदियिवका के लोगों तक मदद पहुंचाने में लगी हैं.
10 तस्वीरें
1 | 1010 तस्वीरें