यूक्रेन में कारवां पर हमला
१९ अगस्त २०१४जर्मन चांसलर कार्यालय और यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने चांसलर अंगेला मैर्केल की यात्रा की पुष्टि की है. मैर्केल को राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने निमंत्रण भेजा था. मैर्केल की यात्रा ऐसे समय हो रही है जब यूक्रेन, रूस, जर्मनी और फ्रांस के विदेश मंत्री रविवार को बर्लिन में हुई बैठक के बाद तय करेंगे कि विवाद को सुलझाने के लिए आगे बैठक होगी या नहीं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि अलग अलग स्तरों पर यूक्रेन पर बातचीत हो रही है. यह पूछने पर कि क्या पुतिन पोरोशेंको से मिलेंगे, पेस्कोव ने कहा कि इस तरह की वार्ता पूरी तरह से तैयार होने के बाद ही होगी.
शव बरामद
उधर पूर्वी यूक्रेन से जा रहे लोगों के काफिले पर सोमवार को हुए रॉकेट हमले के बाद 15 शव बरामद किए जा चुके हैं. हमला रूस की सीमा के नजदीक लुगांस्क में हुआ. यह ऐसा इलाका है जहां सरकारी सेना और रूसी अलगाववादियों के बीच भारी संघर्ष चल रहा है. कीव की सेना ने कहा कि विद्रोहियों ने रूस से मिले हथियारों से सफेद झंडे वाले कारवां पर बम फेंका. कई वयस्क और बच्चे इस कारवां में थे और लुगांस्क के एक शांत रास्ते से जा रहे थे.
यूक्रेन के सुरक्षा मामलों के प्रवक्ता आंद्रे लिसेंको का कहना है कि अलगाववादियों ने जानबूझ कर आम लोगों पर हमला किया, जिनकी गाड़ियों पर सफेद झंडा भी लगा हुआ था. अभी भी साफ नहीं हो सका है कि इस हमले में कितने लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा, "काफिले पर सफेद झंडे लगे हुए थे. हमने अपील की है कि इस दृश्य का कोई वीडियो रिलीज नहीं किया जाए क्योंकि वह बहुत भयानक है." विद्रोहियों ने इसका खंडन किया.
कोई शांति नहीं
लुगांस्क अभी भी विद्रोहियों के ही कब्जे में है और यहां बिजली पानी दो हफ्ते से भी ज्यादा से बंद है. खाने पीने की भी बहुत कमी हो रही है. स्वघोषित डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के नेता अलेक्जांडर साखारशेंको ने नागरिकों पर हमले से इनकार किया है और इसका जिम्मेदार कीव को ठहराया. उन्होंने कहा, "लुंगास्क में किसी रेफ्यूजी कारवां पर हमला नहीं किया गया."
चार महीने से भी ज्यादा से चल रहे इस संघर्ष में 2,100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. रूस की मांग है कि कीव मुख्य अलगाववादी गुटों पर हमले बंद करे. जबकि कीव का कहना है कि रूस इन अलगाववादियों को हथियार मुहैया करवा रहा है. साखारशेंको ने पिछले हफ्ते कहा था कि उन्हें 1,200 लड़ाके मिले हैं जिनकी रूस में ट्रेनिंग हुई है. मॉस्को ने इसका तुरंत खंडन किया. नाटो ने रूस को यूक्रेन में "डबल गेम" खेलने के लिए लताड़ लगाई है.
एएम/एमजे (एएफपी, डीपीए)