1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूक्रेन से पीछे हटते रूसी सैनिक

३० मई २०१४

सरहद पर तैनात रूसी सैनिक वहां से हट रहे हैं, लेकिन चिंता के कारण पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा है कि रूस से यूक्रन की तरफ सेना के घुसपैठ संकेत हैं.

https://p.dw.com/p/1C9Cn
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने टीवी चैनल पीबीएस से बातचीत में कहा, "हमें रूसी लोगों के सरहद पार करने का सबूत मिला है, चेचेन्या से लोग जो रूस में ट्रेनिंग लेकर आए हैं, जो हलचल मचाना चाहते हैं, लड़ना चाहते हैं." उन्होंने रूस से कहा कि वह हाल के राष्ट्रपति चुनावों का फायदा उठाए और ऐसी रणनीति बनाए जिससे यूक्रेन पश्चिम और पूरब को जोड़ने का काम करे.

केरी ने बताया कि यूक्रेन की सरहद पर तैनात रूसी सैनिक भी पीछे हट रहे हैं, "सीमा पर तैनात सैनिक मॉस्को की तरफ जा रहे है, कीव की तरफ नहीं." अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "वह वहां नहीं हैं जहां उन्हें होना चाहिए.. हमें पता है कि हजारों रूसी सैनिक पीछे हट गए हैं लेकिन अब भी हजारों सैनिक वहां तैनात हैं." बुधवार को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ टेलीफोन पर बातचीत के बारे में केरी ने बताया कि लावरोव भी संकट खत्म होने की उम्मीद जता रहे हैं. लेकिन वॉशिंगटन को डर है कि यूक्रेन में रूससमर्थक अलगाववादी "विदेश से" उच्च तकनीक वाले हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Ukraine Donezk 29.5.2014
तस्वीर: Reuters

अलगाववादियों ने यूक्रेनी सेना के एक हेलिकॉप्टर को मार गिराया. हादसे में 12 सैनिकों की मौत हुई. यह घटना तब घटी जब कीव के सैनिकों और अलगाववादियों में हिंसा और बढ़ी है. पिछले रविवार को यूक्रेन के चॉकलेट उद्योग के दिग्गज पेट्रो पोरोशेंको की जीत के बाद यूक्रेनी सैनिकों और अलगाववादियों के बीच लगातार हिंसक झड़प हो रही है. व्हाइट हाउस प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा, "हम यूक्रन में चल रही हिंसा से चिंतित हैं. हम इन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं कर पाए हैं लेकिन हमें चिंता है कि अगलाववादियों के पास उच्च तकनीक के हथियार पाने का जरिया है."

हालांकि मॉस्को ने बार बार कहा है कि उसका यूक्रेनी अलगाववादियों से कोई लेना देना नहीं है लेकिन यूक्रेन के अंतरिम राष्ट्रपति ओलेक्सांडर तुर्चिनोव ने दावा किया है कि हेलिकॉप्टर को मारने वाला हथियार एक रूसी हवाई प्रतिरोधी सिस्टम है. इस बीच ऑर्गेनाइजेशन फॉर सिक्योरिटी एंड कोऑपरेशन इन यूरोप औईसीडी के चार पर्यवेक्षक अलगाववादियों के कब्जे में हैं. व्हाइट हाउस और अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन संकट को खत्म करना होगा. उन्होंने रूस पर दवाब डाला है ताकि हिंसा कम हो और अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को रिहा किया जाए.

एमजी/एजेए (एएफपी, एपी)