यूरो के लिए ग्रीस करेगा और बचत
१९ अगस्त २०१२इसी हफ्ते ग्रीस के प्रधानमंत्री अंटोनिस समारास बर्लिन में चांसलर अंगेला मैर्केल से मिलेंगे. विदेश मंत्री दिमित्रिस अव्रामोपुलोस इस भेंट की तैयारी करेंगे और जायजा लेंगे कि जर्मनी कब तक और किस कीमत पर ग्रीस की मदद करने को तैयार है. समारास के बर्लिन दौरे को ग्रीस के यूरो जोन में बने रहने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ग्रीक मीडिया इसे व्यथा यात्रा बता रहा है.
जर्मनी की सत्ताधारी पार्टी ग्रीस के कर्ज संकट में और रियायत देने से इंकार कर रही है. चांसलर मैर्केल की सीडीयू पार्टी के संसदीय दल के नेता फोल्कर काउडर ने कहा है, "ग्रीस को वह लागू करना चाहिए जिसका उन्होंने आश्वासन दिया है. रियायत की कोई गुंजाइश नहीं है, न तो समय में और न ही मुद्दे पर क्यों कि उसका मतलब समझौते को तोड़ना होगा." उनका कहना है कि अब ग्रीस को यह सवाल खुद से पूछना होगा कि क्या वे और कोशिश करेंगे या यूरो से बाहर हो जाएंगे.
ग्रीस लगातार पांच साल से मंदी का सामना कर रहा है और अर्थव्यवस्था के नहीं बढ़ने की स्थिति में बचत आसान नहीं लेकिन अंतरराष्ट्रीय मददगार तभी धन देना चाहते हैं जब ग्रीस कुछ करता दिखे. ग्रीस के वित्त मंत्री इओयानिस स्टुरनारास बिना लाग लपेट के कहने लगे हैं कि ग्रीस लोगों के सामने क्या चुनौती है, और तकलीफ पहुंचाने वाली बचत? वे कहते हैं, "हमें यूरो कवच में रहना होगा, यही हमें अब तक न देखी गई गरीबी से बचाएगा."
वित्त मंत्रालय ने साढ़े 11 अरब यूरो का नया बचत पैकेज तय कर लिया है. अगले हफ्ते इसे सत्ताधारी गठबंधन के पार्टियों के नेता मंजूर कर देंगे. इस पैकेज की मंजूरी पर निर्भर करेगा कि ग्रीस को अंतरराष्ट्रीय दाता और वित्तीय सहायता देंगे या नहीं. नए पैकेज के अनुसार सरकारी कर्मचारियों पर 1 अरब यूरो की बचत की जाएगी. इसी तरह सरकारी उद्यमों में भी 1 अरब यूरो की कटौती होगी. इसके अलावा 1 अरब यूरो की बचत सरकारी कर्मचारियों के भत्ते और अनुदानों में कटौती से पूरी की जाएगी. सिर्फ बच्चों के लिए भत्ता और अपंगों के लिए अनुदान बने रहेंगे.
पेंशन में 2.6 अरब यूरो की कटौती होगी जबकि अस्पतालों और सरकारी बीमा कंपनियों से 2 अरब यूरो बचाए जाएंगे. प्रशासन, स्थानीय निकायों और रक्षा बजट में 3.5 अरब यूरो की कटौती होगी. शिक्षा के बजट में भी 50 करोड़ यूरो कम किए जाएंगे. पुराने बचत कार्यक्रमों को लागू करने में हुई देरी से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई आने वाले महीनों में तेजी से सरकारी कंपनियों को बेच कर की जाएंगी.
इस बीच जर्मन साप्ताहिक डेअर श्पीगेल ने कहा है कि ग्रीस का बजट घाटा सिर्फ 11.5 अरब यूरो न होकर 14 अरब यूरो है. यह आकलन यूरोपीय संघ, यूरोपीय केंद्रीय बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की तिकड़ी ने किया है.
एमजे/एनआर (डीपीए, रॉयटर्स)