यूरोप के समुद्री सुरंग रेल मार्ग में आग
११ सितम्बर २००८इंग्लिश चैनल पर पानी के अंदर बना यह रेल मार्ग यूरोटनल के नाम से जाना जाता है और इसी नाम की कंपनी इसके देख रेख का काम करती है.
यूरोटनल के प्रवक्ता ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के मारे जाने या घायल होने की ख़बर नहीं है. हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रकों से लदी एक मालगाड़ी ब्रिटेन से फ्रांस की तरफ़ आ रही थी. समझा जाता है कि इन्हीं ट्रकों में से किसी में आग लग गई. मालगाड़ी में लगभग 30 लोग भी सवार थे जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है. इनमें से ज़्यादातर ट्रक ड्राइवर हैं.
फ्रांसीसी रेल कंपनी एसएनसीएफ़ ने बताया कि हादसे के बाद दोनों तरफ़ से रेल यातायात रोक दिया गया है. यूरोप में दो देशो के बीच कई ट्रेनें चलती हैं. इस मार्ग से चलने वाली ट्रेनें यूरोस्टार एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, जो लंदन से ब्रसेल्स होते हुए पेरिस जाती है. इसके अलावा ब्रिटेन के तटवर्ती शहर फोल्क्सस्टोन और फ्रांसीसी शहर कलै के बीच मालगाड़ियां भी इस समुद्री रेल मार्ग से हो कर चलती हैं.
इंग्लिश चैनल के अंदर बने इस समुद्री सुरंग रेल मार्ग की शुरुआत 1994 में हुई. इस सुरंग की लंबाई 50 किलोमीटर से थोड़ी ज़्यादा है और एक ट्रेन को इसे पार करने में लगभग 20 मिनट लगते हैं. इससे होकर ग़ुज़रने वाली हर ट्रेन में लगभग 700 यात्री सवार रहते हैं और एक अनुमान के मुताबिक 2005 में लगभग 80 लाख यात्रियों ने इस मार्ग से सफ़र किया था.