1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोप में गूगल पर विवाद

२३ फ़रवरी २०११

गूगल एक बार फिर यूरोपीय संघ के गुस्से का शिकार हुआ. फ्रांस की एक कंपनी ने उस पर ताकत के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. गूगल स्ट्रीट व्यू के कारण जर्मनी में गूगल पहले भी विवादों में रह चुका है.

https://p.dw.com/p/R3PL
फ्रांस में गूगल पर विवादतस्वीर: picture-alliance/dpa

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के खिलाफ वर्टिकल सर्च इंजन की सीरीज बनाने वाली फ्रेंच कंपनी 1प्लस वी ने यूरोपीय आयोग में शिकायत दर्ज की है. इसमें गूगल पर आरोप लगाया गया है कि दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सर्च इंजन के तौर पर उसने अपनी ताकत का दुरुपयोग किया है.

1प्लस वी कई विशेष सर्च इंजन चलाता है. इनमें कानूनी मामलों के लिए खास EJustice.fr. और संस्कृति के लिए Eguides.fr शामिल हैं. Eguides.fr ने एक साल पहले आरोप लगाया था कि गूगल सर्च में उसकी सर्विस के साथ ठीक बर्ताव नहीं हो रहा है.

मंगलवार को 1प्लस वी की शिकायत में कहा गया है कि जो कंपनियां उसका प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करना चाहती है उन पर दबाव डाला गया कि वह गूगल का ही सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करें. 1प्लस वी के मुताबिक दबाव डाल कर गूगल प्रतिद्वंद्वी सर्च इंजन के विकास को रोक रहा है.

फ्रेंच कंपनी का दावा है कि गूगल ने शुरुआती शिकायत के बाद 1प्लस वी से बदला लेने के लिए उसके कई हजार पेज सर्च से ही हटा दिए. बयान में कहा गया है, "EJustice.fr के लिए इसका नतीजा दीर्घकालीन और विनाशकारी हो सकता है."

अगर यूरोपीय आयोग गूगल को दोषी पाता है तो गूगल को अपनी सालाना आय का दस फीसदी जुर्माने के तौर पर देना पड़ सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें