यूरोप में शरणार्थियों पर बहस
२४ दिसम्बर २०१४राष्ट्रपति गाउक ने अपने क्रिसमस संदेश में लोगों से मदद की तैयारी दिखाने और खुले समाज के दृढ़ समर्थन का आह्वान किया. उन्होंने शरणार्थियों को स्वीकार करने की लोगों की तैयारी की सराहना की, "जहां हम शांति बनाए रखने और स्थापित करने, तकलीफ को कम करने और बेहतर भविष्य बनाने में योगदान दे सकते हैं, हमें वह सब कुछ करना चाहिए जो हमारे हाथ में है."
पिछले हफ्तों में जर्मनी में इस्लाम विरोधी संगठनों की रैलियों में नियमित रूप से बढ़ती तादाद के कारण देश के नेताओं और गिरजे के अधिकारियों ने मुश्किल में पड़े लोगों की मदद का आह्वान किया है. म्यूनिख के कार्डिनल राइहार्ड मार्क्स ने यूरोपीय शरणार्थी नीति की आलोचना की है और कहा है कि जब तक भूमध्यसागर में लोग डूबते रहेंगे और हर जगह शरणार्थियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाएगा, यूरोप अपना लक्ष्य हासिल नहीं करेगा.
प्रोटेस्टेंट गिरजे के परिषद के प्रमुख हाइनरिष बेडफोर्ड-श्ट्रोम ने कहा, "ईसाई यूरोप का आज कर्तव्य है कि वह शरणार्थियों के प्रति अपना आचरण ऐसे बदले कि किसी इंसान को सागर में डूबने की जरूरत न पड़े." रोम में इटली के अधिकारियों ने बुधवार को कहा है कि उन्होंने पिछले 24 घंटों में 1026 शरणार्थियों को समुद्र से बचाया है. पांच लोगों की लाशें बरामद की गई है. बचाव कार्य में इटली की नौसेना के कई जहाज शामिल थे. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार भूमध्यसागर होकर यूरोप आने की कोशिश में 3400 लोग मारे गए हैं.
जर्मनी के विकास सहायता मंत्री गैर्ड मुलर ने आशंका जताई है कि भविष्य में जलवायु परिवर्तन के कारण करोड़ों लोगों को भागने के लिए मजबूर होना होगा. "इसलिए सबको ज्यादा से ज्यादा एकजुटता दिखानी होगी." उन्होंने कहा कि यूरोप के लिए शरणार्थी समस्या ने निबटने का एक ही रास्ता है, "बाड़ और दीवार को ऊंचा न करें बल्कि भागने के कारणों से लड़ें." उन्होंने कहा कि संकट क्षेत्रों में जीवन परिस्थितियों को बेहतर बनाने की जरूरत है. यूरोप में साझा शरणार्थी नीति तय करने पर बहस चल रही है.
ताजा आकलन के अनुसार जर्मनी में अगले साल 200,000 से ज्यादा शरणार्थियों के आने की संभावना है. यूरोस्टैट के आंकड़ों के अनुसार साल की तीसरी तिमाही में 177,000 लोगों ने शरण का आवेदन दिया है जिनमें 56,000 जर्मनी में हैं. आबादी में शरणार्थियों का सबसे ज्यादा हिस्सा स्वीडन में है जहां जुलाई से सितंबर के बीच 10 लाख की आबादी पर 2925 शरणार्थी थे. जर्मनी में यह संख्या 695 है जबकि स्पेन में सिर्फ 30. इटली में दस लाख निवासियों पर 295 शरणार्थी हैं.
एमजे/एजेए (डीपीए, केएनए)