यूरोपीय विदेश मंत्रियों को गज़ा पट्टी आने का न्यौता
२६ जून २०१०जर्मन विदेश मंत्री वेस्टरवेले मानते हैं कि विदेश मंत्रियों को गज़ा आने का न्यौता देकर इस्रायली सरकार ने अपने नीतियों में बदलाव के सकारात्मक संकेत दिये हैं. उत्तरी यूरोप के दौरे पर गए विदेश मंत्री वेस्टरवेले रूमानिया की राजधानी बुकारेस्ट में थोड़ी देर के लिए रुके थे और पत्रकारों से बात कर रहे थे. वेस्टरवेले का कहना है कि ये अच्छा संकेत है और यूरोप ने अपनी भूमिका ठीक से निभाई है. जर्मन विदेश मंत्री ने कहा 'मैंने इटली के विदेशमंत्री से बात की है और हमने इस न्यौते पर गंभीरता से विचार करने का फैसला किया है.'
कुछ ही दिन पहले इस्राएल के दौरे पर गए जर्मन विकास सहायता मंत्री डिर्क नीबेल को गजा पट्टी जाने से रोक दिया गया था. जर्मन मंत्री वहां एक सीवेज प्लांट के निर्माण का काम देखने जाना चाहते थे. उधर इटली के विदेश मंत्री फ्रांको फ्राटिनी ने भी कहा है कि उन्हें इस्राएल का प्रस्ताव मिल गया है और वो जल्दी ही यूरोप और दूसरे देशों से चर्चा करने के बाद इस पर फैसला करेंगे.
इस्राएल ने आधिकारिक रूप से इटली के विदेश मंत्री फ्रांको फ्राटिनी को यूरोपीय विदेश मंत्रियों को साथ लेकर गजा पट्टी आने का न्यौता दिया है. कट्टरपंथी हमास के शासन वाले फिलीस्तीनी इलाके पर लंबे समय से चले आ रहे नाकेबंदी के बाद इसे इस्राएल की नीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है. गज़ा को दुनिया से अलग थलग रखने की उसकी कोशिशों की दुनिया भर में आलोचना हुई है. यहां तक कि इस्राएल की इस नाकेबंदी के कारण गज़ा में में राहत और बचाव का काम भी मुश्किल हो गया. पिछले हफ़्ते ही इस्राएल ने जमीनी नाकेबंदी में ढील देने का भी एलान किया है. चार साल पहले हमास द्वारा एक इस्रायली सैनिक को गिरफ़्तार किये जाने के बाद इस्रायल ने गजा़ पट्टी की सीमा को संगीनों के साये में कैद कर दिया.
रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन
संपादनः महेश झा