रक्त चरित्र अब तक की बेहतरीन फिल्मः शत्रुघ्न
४ अक्टूबर २०१०अपनी दमदार आवाज से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले शत्रुघ्न सिंहा का कहना है कि राजनीतिक कहानी पर बनी यह फिल्म उनके करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है. मजेदार बात यह है कि इसमें शत्रुघ्न सिन्हा फिल्मी पर्दे पर बिना मूछों के नजर आएंगे.
लगभग चार दशक के अपने फिल्मी सफर में उन्होंने कभी भी मूंछों के साथ कोई समझौता नहीं किया. लेकिन इस बार फिल्म की कहानी के मुतबिक अपने किरदार को पर्दे पर जीवंत करने की खातिर उन्हें क्लीन शेव होना पड़ा. बॉलीवुड में शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न को रक्त चरित्र में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव का किरदार जो निभाना था. ऐसे में हूबहू रामाराव की तरह दिखने के लिए उन्होंने मूछों की कुर्बानी दे ही दी.
वह कहते हैं "पहले तो मैंने रामू को मूछें कटाने से साफ मना कर दिया, लेकिन फिर बाद में फिल्म की कहानी को देखते हुए मुझे अहसास हुआ कि क्लीन शेव में ही मैं अपनी भूमिका के साथ न्याय कर पाऊंगा."
इस फिल्म में उनके साथ विवेक ओबेरॉय और साऊथ की फिल्मों के सफल कलाकार सूर्या ने भी एक्टिंग की है. मूल रूप से दक्षिण भारतीय पटकथा पर आधारित इस फिल्म में अपने किरदार को शत्रुघ्न यादगार बताते हैं.
वह कहते हैं कि इसमें अभिनय के दौरान उन्होंने बहुत मेहनत की और काफी कुछ सीखा भी है. इस फिल्म में निभाए गए अपने किरदार को शत्रुघ्न अब तक का सबसे शानदार अभिनय मानते हैं. हिंदी के अलावा तमिल और तेलगू में इस फिल्म के बनने के कारण उन्हें इन भाषाओं को सीखने का भी अच्छा मौका मिल गया.
फिल्म की दमदार पटकथा के लिए शत्रुघ्न रामू को श्रेय देते हुए कहते हैं, "मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म दर्शकों को बांध कर रखने में कामयाब होगी." 22 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म के तीनों भाषाओं के संस्करण में शॉटगन ने रोल अदा किया है.
रिपोर्टः पीटीआई /निर्मल
संपादनः ए कुमार