1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रजनीकांत तो पा जैसे हैं: ऐश्वर्या

२६ सितम्बर २०१०

ऐश्वर्या राय खुद से 24 साल बड़े रजनीकांत के साथ हीरोइन के रूप में फिल्म कर रही हैं. लेकिन ऐश्वर्या का कहना है कि रजनी उनके लिए उनके ससुर अमिताभ बच्चन की तरह हैं. दोनों फिल्म रोबोट में साथ दिखाई देंगे.

https://p.dw.com/p/PMww
तस्वीर: AP

ऐश्वर्या कहती हैं, "रजनी सर तो पा की तरह हैं. वह पूरी तरह प्रोफेशनल और विनम्रता से भरे इंसान हैं. उम्र का तो कोई मुद्दा ही नहीं है. अपने काम की वजह से रजनी और अमिताभ दोनों ही महान कलाकार हैं. उन दोनों ने उम्र को पछाड़ दिया है. इसीलिए उनकी फिल्में लोगों के लिए इतनी दिलचस्प होती हैं."

Aishwarya Rai
तस्वीर: AP

तमिल सिनेमा के सबसे बड़े कलाकारों में से एक 60 साल के रजनीकांत ने उनके साथ काम करने के लिए पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या को धन्यवाद कहा है. ऐश्वर्या का कहना है कि यह फिल्म काफी मुश्किल थी लेकिन इसे करने में उन्हें मजा आया.

36 साल की ऐश कहती हैं, "निर्देशक शंकर और मैं काफी समय से मिलकर काम करना चाहते थे. यह मौका रोबोट के रूप में सामने आया. तकनीकी रूप से यह फिल्म बहुत आधुनिक है और काफी मुश्किल भी."

इस फिल्म में ऐश्वर्या ने एक छात्रा सना का किरदार निभाया है. वह बताती हैं, "अब तक मैंने चरित्र भूमिकाएं ही ज्यादा की हैं जो पारंपरिक व्यावसायिक सिनेमा का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन सना वैसा मुश्किल किरदार नहीं है. यह वैसा ही है जैसा फिल्मों में हीरोइन आमतौर पर करती हैं. मेरे मामले में तो ऐसे किरदार बहुत कम ही आए हैं."

लेकिन ऐश साफ करती हैं कि यह फिल्म का एक अहम किरदार है और डायरेक्टर शंकर ने इस किरदार को मौलिक बनाया है. शंकर की तारीफ करते हुए वह कहती हैं कि मनोरंजन को वह एक अलग ही स्तर पर ले गए हैं.

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक कही जाने वालीं ऐश तमिल सिनेमा में काम करने को लेकर भी काफी उत्साहित हैं. वह कहती हैं कि उन्होंने इरुवर और जींस में काम किया था. उसके बाद रावण और अब एंधिरन भी इस सूची में शामिल हो गई हैं. ऐश कहती हैं, "ऐसा माना जाता है कि लोग दक्षिण भारतीय सिनेमा में इसलिए काम करते हैं क्योंकि उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिलता. लेकिन मैं खुले दिमाग की कलाकार हूं. मैं फिल्में किरदार देखकर साइन करती हूं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा