1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रणबीर के साथ नाम न जुड़ने से राहत में प्रियंका

२४ सितम्बर २०१०

प्रियंका चोपड़ा को खुशी है कि दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ की कतार में उनका नाम नहीं आया. शाहिद कपूर और अक्षय कुमार के साथ ऑफ स्क्रीन कैमेस्ट्री का तड़का लगाने वाली प्रियंका रणबीर के साथ नाम ना जुड़ने से खुश हैं.

https://p.dw.com/p/PLNt
प्रियंका और रणबीरतस्वीर: Eros International

रणबीर कपूर का नाम उनकी फिल्म की हीरोइनों के साथ तुरंत ही जुड़ जाता है. पहले उनके साथ दीपिका पादुकोण आईं तो उसके बाद कैटरीना कैफ. अब बारी प्रियंका चोपड़ा की थी लेकिन पहले से ही तैयार प्रियंका ने इसकी नौबत नहीं आने दी. अब जब रणबीर और प्रियंका की फिल्म अंजाना अंजानी तैयार हो गई है, तो प्रियंका को खुशी है कि मीडिया ने रणबीर का नाम उनके साथ नहीं जोड़ा.

प्रियंका ने कहा है, " शुक्र है कि कोई बात नहीं उछाली गई और मीडिया ने फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई हमारी दोस्ती को सही मायने में दिखाया. मेरा ख्याल है कि मीडिया बेहतर हो रहा है." प्रियंका का कहना है कि कपूर खानदान के रणबीर के बारे में पहले उनके मन में कई तरह की आशंकाएं थीं. वह बताती हैं, "मेरी उससे मुलाकात कुछ दोस्तों के जरिए हुई और मैं हमेशा यही सोचती थी कि वो बड़े घर का बिगड़ा बेटा है लेकिन अंजाना अंजानी की शूटिंग के दौरान धीरे धीरे मुझे अहसास हुआ कि हममें कई बातें एक जैसी हैं और फिर हम खूब बातचीत करने लगे."

प्रियंका का यह भी कहना है कि दोनों के बीच जमी बर्फ को पिघलाने में काफी वक्त लगा. प्रियंका ने कहा, "शुरू में तो हमारे बीच बस काम की ही बात होती थी और शूटिंग के बाद हम अपने अपने रास्ते चले जाते. लेकिन जैसे जैसे शूटिंग आगे बढ़ी, हम एक दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने लगे." प्रियंका का कहना है कि एक्टर के रूप में रणबीर ने हमेशा उनको सम्मान दिया. दोनों की उम्र भले ही लगभग बराबर हो लेकिन प्रियंका फिल्मी दुनिया में रणबीर से सीनियर हैं.

Film "Anjaana Anjaani"
अनजाना अनजानीतस्वीर: Eros International

अंजाना अंजानी के बारे में प्रियंका ने कहा कि यह दो ऐसे युवाओं की कहानी है जो जिंदगी में सफल होने के लिए कई बार नाकाम रहने के बाद भी अपनी किस्मत आजमाते रहते हैं. जब हताश हो जाते हैं तो खुदकुशी की कोशिश भी करते हैं और फिर दोनों के बीच एक नया रिश्ता जन्म लेता है जो कामयाबी की सीढ़ी भी बनता है.

प्रियंका का कहना है कि अंजाना अंजाना पहली ऐसी फिल्म है, जो प्रेम कहानी है. हालांकि यह परंपरागत फिल्मों से काफी अलग है. प्रियंका के शब्दों में, "ये कॉमेडी नहीं है. इसमें कई ऐसे पल हैं जो भावुक कर देते हैं. फिल्म में कुछ हल्के फुल्के पल भी हैं." प्रियंका के मुताबिक फिल्म में एक बार फिर यह बताया गया है कि दुनिया में महान प्रेम संबंध दो अनजाने लोगों के बीच ही बनते हैं. प्रियंका पहली नजर में प्यार को नहीं मानती उनका कहना है कि पहली नजर में आकर्षण हो सकता है, लेकिन प्यार तो एक दूसरे को जानने के बाद ही होता है. डॉन 2, सात खून माफ और साइलेंस प्रियंका की आने वाली कुछ फिल्में हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें