रफाएल नडाल नंबर वन बने रहेंगे
१७ सितम्बर २०१०24 साल के नडाल का विजय रथ क्ले कोर्ट से चला रहा है जिसे रोकना किसी के लिए भी नामुमकिन हो गया था उन्होंने इस विजय यात्रा में अमेरिकी ओपन की भी जीत शामिल कर ली इस तरह वे दुनिया के उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने चारों ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट जीते हों और वे इतनी कम उम्र में चारों खिताब अपने नाम करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.
नडाल ने गुरुवार को कहा, "ये एक बहुत ही अच्छा सीजन रहा, मेरे अच्छे में से एक. भले ही सबसे अच्छा नहीं रहा हो. रोलां गैरों और विम्बल्डन के साथ अमेरिकी ओपन जीतना और एक के बाद एक तीन (एटीपी वर्ल्ड टूर) मास्टर्स 1000 यूरोप में, आसान नहीं था."
वर्ल्ड नंबर वन नडाल ने कहा, "मैंने पहने नंबर पर फिर से आने के लिए बहुत मेहनत की. और ये जानना बहुत अच्छा है कि मैं इस साल के आखिर तक नंबर वन ही रहूंगा." तीन साल में ऐसा दूसरी बारी बार हो रहा है कि नडाल साल के आखिर तक नंबर वन बने रहेंगे. अगर 2009 में उन्हें घुटने की चोट ने परेशान नहीं किया होता तो पहले नंबर का ताज लगातार तीन साल उनके सिर पर रहता.
2000 से नडाल और रोजर फेडरर दो ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो इतनी जल्दी चोटी पर पहुंच सके हैं. 2004 और 2006 में स्विस खिलाड़ी फेडरर पहले नंबर पर पहुंचे थे. स्पेन के नडाल को एटीपी वर्ल्ड टूर चैंपियन का खिताब औपचारिक तौर पर लंदन में नवंबर महीने में दिया जाएगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः एस गौड़