रहस्य है नीतीश की जीतः लालू
२४ नवम्बर २०१०आम तौर मीडिया फ्रेंडली समझे जाने वाले लालू ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में बेहद खिसियाए हुए अंदाज में बिहार चुनाव के नतीजों को स्वीकार किया. लेकिन उन्होंने इसे बार बार कथित जनादेश बताया और इसके पीछे रहस्य की बात भी दोहराते रहे. उन्होंने कहा, "हम इस जीत के रहस्य का पता लगाएंगे. बिहार में कोई भी रहस्य ज्यादा दिन तक नहीं छिपता है." जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका इशारा किसी गड़बड़ी की तरफ है तो उन्होंने इससे इनकार किया. सिर्फ इतना ही कहा कि जीत का कोई न कोई राज तो जरूर है.
लालू ने साफ किया कि वह सिर्फ नीतीश कुमार को बधाई देते हैं, न कि बीजेपी को. हार की कारणों की समीक्षा करने की बात कहने वाले लालू ने कहा कि वे उन सब जगहों को दौरा करेंगे, जहां उनकी हार का सवाल ही नहीं उठता था लेकिन पार्टी हार गई. उनके मुताबिक कई जिलों में बीजेपी के मंत्री तक चुनाव के बाद खुद को हारा हुआ बता रहे थे लेकिन नतीजे कुछ और ही सामने आए हैं.
लालू ने कहा कि वह बिहार में जनता की तरफ से दिए गए कथित जनादेश को स्वीकार करते हैं और अपना काम करते रहेंगे. लालू के मुताबिक उन्होंने राजनीति में बहुत उतार चढ़ाव देखे हैं और राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजों से हतोत्साहित नहीं हैं.
रामविलास पासवान की एलजेपी के साथ चुनाव में उतरने वाले लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से जो भी विकास के वादे किए हैं, वह उन्हें एक निश्चित समयसीमा में पूरा करके दिखाएं. लालू ने कहा कि उनके मन में किसी तरह की कटुता नहीं है और विपक्षी पार्टी होने के नाते सहयोग करेंगे.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ए जमाल