राखी सावंत के ख़िलाफ़ एफ़आईआर
२८ जुलाई २००९राखी सावंत के अलावा अभिनेता रवि किशन और एक प्रमुख टीवी चैनल के एक बड़े अधिकारी के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर दर्ज करने का आदेश हुआ है.
राखी सावंत एक निजी मनोरंजन चैनल पर स्वयंवर रचा रही हैं, बताया जा रहा है कि इस रिएलिटी शो में वो प्रतिभागियों में से किसी एक को अपने दूल्हे के रूप में चुनेंगी.
लोगों में इस शो को लेकर उत्सुकता है और इस शो को लेकर कंपनी ने हर तरह से ख़ूब प्रचार भी किया है. लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक अदालत के पास शिकायत आई थी कि राखी के शो का कंसेप्ट एक निजी वेबसाइट से चुराया गया है.
ज्यूडिश्यिल मजिस्ट्रेट ने पुलिस को राखी सावंत सहित छह लोगों के ख़िलाफ़ कॉपीराइट कानून के उल्लंघन के दोष में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वेबसाइट के कर्ताधर्ता गौरव तिवारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि स्वयंवर के ज़रिए ब्याह रचाने का कंसेप्ट उनकी बौद्धिक संपदा है. और 2008 में उसका कॉपीराइट भी किया जा चुका है. लेकिन टीवी चैनल ने उनका विचार चुरा लिया.
ध्यान रहे कि भारत में इन दिनों इस रिएलिटी शो की ज़ोरदार चर्चा है और आलोचकों में ये बहस भी उठ रही है कि आख़िर रिएलिटी शो वास्तविक जीवन में दख़ल देने या ताकझांक करने के लिए किस हद तक जाएंगे.
रिपोर्ट- पीटीआई/ एस जोशी
संपादन- एम गोपालकृष्णन