1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"राजस्थान रॉयल्स में कोई गोपनीय हिस्सेदारी नहीं"

२० अप्रैल २०१०

आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम के चेयरमैन मनोज बडाले ने कहा है कि जयपुर की इस फ्रैंचाइजी में कोई छिपी हिस्सेदारी नहीं है. टीम के मालिकाना हक में से एक बड़ा हिस्सा आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के नजदीकी रिश्तेदार के पास है.

https://p.dw.com/p/N0xV
तस्वीर: UNI

मोदी पर आरोप है कि उन्होंने अपने साढू सुरेश चेलाराम के जरिए राजस्थान रॉयल्स टीम में कुछ हिस्सेदारी हासिल की है. लेकिन टीम के चेयरमैन मनोज बडाले कहते हैं, "राजस्थान रॉयल्स टीम में कोई गोपनीय हिस्सेदारी नहीं है. एफआईपीबी (विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड) की आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से हमारा मालिकाना स्ट्रक्चर सब जानते हैं."

बडाले ने कहा, "चेलाराम जी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के नाम पर शुरुआत से ही राजस्थान रॉयल्स टीम में निवेश किया है और वह इस फ्रैंचाइजी में 44.2 हिस्सेदारी के मालिक हैं. इसके अलावा सब अटकलें हैं."

आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी पर आरोप हैं कि उन्होंने आईपीएल की टीमों में अपने परिवार और दोस्तों को हिस्सेदारी दिलाई हैं. कोच्चि फ्रैंचाइजी पर उठे विवाद के बाद आईपीएल में लगे पैसे और उसके स्रोतों पर सवाल उठ रहे हैं. कोच्चि विवाद पर मोदी और पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के बीच सार्वजनिक तकरार भी हुई. गहराते विवाद के बीच थरूर को अपना पद छोड़ना पड़ा और अब कहते हैं कि आईपीएल कमिश्नर पद से मोदी की छुट्टी होनी भी लगभग तय है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः प्रिया एसेलबोर्न