रामदेव को देश दुनिया में समर्थन
५ जून २०११भ्रष्टाचार के विरोध में नई दिल्ली में अनशन पर बैठे बाबा रामदेव के समर्थन में अमेरिका में कई शहरों में सभाएं कीं. अमेरिका में बाबा रामदेव की दर्शन का समर्थन करने वाले संगठन भारत स्वाभिमान ओवरसीज (बीएसओ) के मुताबिक एक दर्जन से ज्यादा शहरों में सभाएं हुई हैं.
भारत के पूर्व राजदूत डॉ. भीष्म अग्निहोत्री ने कहा, "हमारा मकसद भारत में चल रहे उस महान आंदोलन का समर्थन करना है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ है."
शर्मिंदा होते हैं भारतीय
बीएसओ के अध्यक्ष अग्निहोत्री मुख्य सभा में हिस्सा लेने के लिए लुइजियाना से ह्यूस्टन गए हैं. वर्जीनिया के फेयरफैक्स में भी सैकड़ों लोग जमा हो रहे हैं जिन्हें रामदेव विडियो संदेश से संबोधित करेंगे. आयोजकों में से एक शारदानंद ने कहा, "लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के बारे में उनका संदेश सुनेंगे. हम बताना चाहते हैं कि अमेरिका में रह रहे हम भारतीयों का भी उतना ही सब दांव पर लगा है. भारत में जो कुछ हो रहा है उससे हमें शर्मिंदगी होती है."
कैलिफॉर्निया में एक दर्जन से ज्यादा संगठनों में बाबा रामदेव के समर्थन में सभाएं आयोजित करने का एलान किया है. इनमें से ज्यादातर ने अनशन में हिस्सा लेने की बात भी कही है. ऐसी ही सभाएं वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन, टांपा, न्यू जर्सी और लॉस एंजेलिस में भी हो रही हैं.
भारत में भी समर्थन
भारत के भी अलग अलग हिस्सों से रामदेव के आंदोलन के समर्थन में धरने प्रदर्शन और अनशन की खबरें आ रही हैं. बिहार की राजधानी पटना में योग पतंजलि समिति के झंडे तले 60 से ज्यादा संगठनों ने प्रदर्शन किया और कारगिल चौक पर धरना दिया. समिति के संयोजक आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे बिहार में अलग अलग जिला मुख्यालयों पर 100 से ज्यादा लोग अनशन पर बैठे हैं.
असम के गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में भी लोगों ने आंदोलन को समर्थन जताया है. दिसपुर सैकड़ों लोग लास्ट गेट मैदान पर जमा हुए.
महाराष्ट्र के नागपुर में लोगों ने हवन और भजन का आयोजन किया. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में कई जगहों पर प्रदर्शनों की खबर है.
रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार
संपादनः आभा एम