नाजुक मोड़ पर यूक्रेन
२१ फ़रवरी २०१४
राष्ट्रपति यानुकोविच ने तो डील होने की पुष्टि कर दी है लेकिन समझौते के बाद से विपक्ष का कोई बयान नहीं आया है. गुरुवार की रात भर राजनीतिक हल का संकट खोजने के लिए बातचीत की गई और शुक्रवार सुबह आठ बजे घोषित किया गया कि सभी पक्षों के बीच समझौता हो गया है. यूरोपीय संघ ने इस बातचीत को "बहुत मुश्किल" करार दिया था.
यूक्रेन के राष्ट्रपति और विपक्ष के साथ ईयू, रूस की डील होने की खबर तो आ रही है लेकिन हस्ताक्षर से पहले फ्रांस ने सचेत रहने की अपील की है. पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने भी कहा है कि यूक्रेन के राजनीतिक संकट की समाप्ति पर सावधानी से ही कुछ कहेंगे. दोनों पक्ष इसी साल राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव कराने और तब तक के लिए अंतरिम सरकार बनाने पर समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं.
कीव के आजादी चौक पर दो दिन की हिंसा में मरने वालों की संख्या 75 बताई जा रही है. उधर रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने यूक्रेन की रैंकिंग और घटा दी है.
उधर समझौता प्रयासों के बीच प्रदर्शनकारियों ने कीव के आजादी चौक पर गोलीबारी की है. संसद की इमारत पर भी गोलियां चलाए जाने की खबर है. पुलिस के मुताबिक, "भीड़ ने पुलिस अधिकारियों पर गोलिया चलाईं और संसद की ओर आने की कोशिश करने लगे." पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई.
कीव के बीच में आजादी चौक पर जमा विरोध प्रदर्शनकारियों को आशंका थी कि रूसी समर्थन वाले राष्ट्रपति कोई घोषणा करेंगे. हालांकि यानुकोविच का समर्थन जनता में लगातार कम हो रहा है. पोलैंड के विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोर्स्की सहित जर्मनी और फ्रांस के विदेश मंत्रियों ने ट्वीट किया था कि बातचीत पूरी हो गई है. सिकोर्स्की के ट्वीट के मुताबिक, "रात भर चली बातचीत के बाद सुबह बातचीत खत्म हुई." सभी पक्ष मिल कर अंतरिम सरकार, इसी साल मध्यावधि चुनाव पर एकमत होने के लिए बातचीत कर रहे थे.
रिपोर्टः आभा मोंढे (रॉयटर्स, डीपीए)
संपादनः महेश झा