राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल रुस की यात्रा पर
३ सितम्बर २००९भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने रुस की यात्रा पर जाने से पहले कहा है कि भारत रुस के साथ पारस्परिक संबंधों और साझेदारी विकसित करने के लिये प्रतिबद्ध है. रूस की यात्रा पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के साथ गए नईदुनिया इंदौर के संपादक जयदीप कर्णिक का कहना है कि "यह कई दृष्टि से महत्वपूर्ण यात्रा है. इस दौरान परमाणु ऊर्जा और रक्षा के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है. इस यात्रा में राष्ट्रपति के साथ भारत के पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा भी हैं. रुस में तेल के बड़े भंडार हैं जिसको लेकर भारत की रुस से बातचीत चल रही है."
रूस भारत के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को तो मज़बूत बनाना चाहता ही है साथ ही इस्राएल और अमेरिका की प्रतिस्पर्धा के बीच भारत को हथियारों का ख़रीददार बनाए रखना चाहता है. उधर भारत को भी रूस की तेल और गैस संपदा की ज़रूरत है.
जयदीप कहते हैं कि "इस यात्रा का आर्थिक और सांस्कृतिक महत्व ज़्यादा है. यह सिर्फ़ सद्भावना यात्रा नहीं है. राष्ट्रपति के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है जो आर्थिक मुद्दों पर बात कर रहा है. सांस्कृतिक महोत्सव तो यहां है कि क्योंकि यहां गुरुवार को बड़ा भारतीय सांस्कृतिक परिषद के माध्यम से भारत महोत्सव चल रहा है."
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की मुलाक़ात गुरुवार को दिमित्री मेद्वेद्येव से होने वाली है. क्रेमलिन की एक प्रवक्ता ने कहा है कि रुसी राष्ट्रपति दिमित्री मेद्वेद्येव के साथ बातचीत के दौरान भारत और रुस के बीच आर्थिक, व्यापारिक और वैज्ञानिक सहयोग के अलावा परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष कार्यक्रम में साझेदारी पर भी बातचीत होगी.
रिपोर्टः महेश झा
संपादनः आभा मोंढे