रिकॉर्ड का अनोखा अंदाज हैं सहवाग
२६ अगस्त २०१०बुधवार को न्यूजीलैंड के साथ वनडे मैच में जब वीरेंद्र सहवाग ने अपना तीसरा चौका लगाया, तो यह वनडे मैचों में उनका 1000वां चौका था. 227 मैचों में यह महारथ हासिल की गई. इन मैचों में अब तक सहवाग 1013 चौकों और 121 छक्कों के साथ कुल 7352 रन बना चुके हैं, यानी 4778 रन चौकों और छक्कों से बने हैं. उसकी स्ट्राइकिंग रेट 103.27 है, जिसके साथ वह भारतीय खिलाड़ियों की तालिका में पहले स्थान पर है. अंतररार्ष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ़ शाहिद अफ्रीदी उनसे आगे हैं. लेकिन सहवाग का औसत है 34.67 रन प्रति मैच, जबकि अफ्रीदी का सिर्फ 23.93.
बुधवार को सहवाग ने अपना 13वां शतक ठोंका. उनके शतक भारत के लिए जीत की तयशुदा राह बनते हैं. उनके 12 शतकों से भारत की जीत हुई है, जबकि वीरू की सेंचुरी की बावजूद टीम इंडिया सिर्फ एक मैच में हारी है. भारतीय खिलाड़ियों के बीच सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके पास है, जब मार्च 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 60 गेंदों पर 14 चौकों और 6 छक्कों के साथ 125 रन बनाए थे.
हालांकि माना जाता रहा है कि टेस्ट मैचों में सहवाग वनडे से भी कहीं ज्यादा तूफानी पारियां खेलते है. 79 टेस्ट मैचों में इस बीच उनके 7039 रन हो चुके हैं, जिनमें उनके 22 शतक शामिल हैं. वीरेंद्र सहवाग 300 से ऊपर रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं, और वे दो बार ऐसा प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके अलावा वह चार बार दोहरा शतक बना चुके हैं.
टेस्ट मैचों में भी उनकी स्ट्राइकिंग रेट 81.56 है और औसत रन 54.14. जिन मैचों में सहवाग ने शतक ठोंके, उनमें से सिर्फ चार मैच भारत को हारने पड़े थे. 9 मैच ड्रॉ हुए थे और 7 मैचों में भारत की जीत हुई थी. यहां भी सहवाग का औसत भारत के अन्य बल्लेबाजों से बेहतर है.
रिपोर्ट: उज्ज्वल भट्टाचार्य
संपादन: ओ सिंह