1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिकॉर्डतोड़ जुर्माना चुकाएगी टोयोटा

२० अप्रैल २०१०

जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा अमेरिका में एक करोड़ चौसठ लाख डॉलर का जुर्माना भरेगी. टोयोटा की गाड़ियों में तक़नीकी गड़बड़ी आई थी, जिसके बाद अमेरिकी परिवहन विभाग ने दुनिया की नंबर एक कार कंपनी पर यह जुर्माना ठोंका.

https://p.dw.com/p/N0fM
तस्वीर: AP

यह पहला मौका है जब अमेरिकी परिवहन विभाग किसी कंपनी से डेढ़ करोड़ डॉलर से ज़्यादा जुर्माना वसूल कर रहा है. अमेरिका के परिवहन मंत्री रे लाहुड ने कहा, ''टोयोटा ने इस बात को मान लिया है कि उसने गड़बड़ी की जानकारी न देकर कानूनी ज़िम्मेदारी की अवहेलना की.''

2009 के अंत में अमेरिका में टोयोटा की लाखों नई गाड़ियों में तकनीकी गड़बड़ी सामने आई. गाड़ियों में एक्लीरेटर फंस रहा था. इसकी वजह से कुछ हादसे भी हुए. बढ़ती शिकायतों के बीच इस साल की शुरुआत में टोयोटा ने अमेरिका से लाखों कारें वापस मंगा ली. जनवरी में ही जापानी कंपनी ने 23 लाख कारें वापस मंगाई. टोयोटा के शीर्ष अधिकारी ने अमेरिकी संसद से माफ़ी भी मांगी, लेकिन जांच चलती रही.

Toyota Lexus GX460
लेक्सस में शिकायततस्वीर: AP

अमेरिका के परिवहन विभाग का कहना है कि गड़बड़ी सामने आने के बावजूद टोयोटा ने अमेरिकी सरकार को सूचित नहीं किया. परिवहन मंत्री ने कहा कि गड़बड़ी की जानकारी होने के बावजूद टोयोटा ने उपभोक्ता की ज़िंदगी को जोखिम में डाला.

टोयोटा दुनिया की नंबर एक कार कंपनी है लेकिन फिलहाल उसकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. विवाद के चलते अमेरिका में टोयोटा की गा़ड़ियों की बिक्री काफी गिर चुकी है. कंपनी ने अपनी महंगी एसयूवी गाड़ी की लेक्सस की बिक्री दुनिया भर में निलंबित कर दी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य