रिचर्ड लेवी ने बनाया 45 गेंद में शतक
१९ फ़रवरी २०१२टी20 में न्यूजीलैंड के 173 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और इसी दौरान रिचर्ड लेवी ने अपना शतक पूरा कर लिया. वह 20 ओवर वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं और क्रिस गेल के साथ सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड अब उनके नाम हो गया. फर्क यह रहा कि वह नाबाद रहे, जबकि गेल आउट हो गए थे.
लेवी ने इस दौरान अपना शतक पूरा करने में सिर्फ 45 गेंदों का इस्तेमाल किया, जबकि उससे पहले गेल और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने 50-50 गेंदों में टी20 का शतक बनाया था. इस दौरान लेवी ने 13 छक्के मारे, जो गेल के 10 छक्कों से ज्यादा हैं. उन्होंने पांच चौके भी जड़े और इस तरह उन्होंने कुल 98 रन सिर्फ चौकों छक्कों से बनाए. इसके पहले मैकुलम के नाम यह रिकॉर्ड 96 रन का था, जिन्होंने 12 चौके और आठ छक्के जड़े थे.
आउट या नॉट आउट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन वनडे में अंपायर की गलती से अजीब हालत पैदा हो गई. भारतीय टीम ने 29वें ओवर में माइक हसी के स्टंप की अपील की, जिसे अंपायरों ने तीसरे अंपायर तक पहुंचा दिया. इसके बाद थर्ड अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड ने लाल बत्ती जला कर उन्हें आउट करार दे दिया. हसी दस्ताने खोल कर पैविलियन की तरफ जाने लगे, लेकिन अभी वह सीमा रेखा पर पहुंचे भी नहीं थे कि फील्ड अंपायर बिली बाउडेन उनकी तरफ दौड़ कर जाने लगे और उन्हें वापस बुलाने लगे.
हसी ने ऊपर देखा कि हरी बत्ती जलने लगी है. थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायरों को टॉक बैक पर बताया कि उनसे गलत बटन दब गया है. हसी हंसते हुए क्रीज पर लौट आए लेकिन भारतीय कप्तान धोनी इससे बहुत खुश नहीं दिखे. कमेंटेटर वसीम अकरम और रवि शास्त्री भी नाराज हुए. अकरम ने कहा, "वहां सिर्फ दो बटन होते हैं और आप उसमें भी सही नहीं दबा सकते हैं क्या". शास्त्री ने कहा कि पूरे दिन आपका यही तो काम होता है कि दो में से सही बटन दबाना है, वह भी गलत कर बैठे.
टैक्स दो भरपूर
भारतीय इनकम टैक्स विभाग ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से 413 करोड़ रुपये का टैक्स मांगा है. इनकम टैक्स ने दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के 2009-10 की आय पर यह टैक्स मांगा है. इससे पहले सचूना के अधिकार के तहत पूछा गया था कि बोर्ड ने कितना टैक्स दिया है, तो पता चला मात्र 41 करोड़ रुपये.
विभाग का कहना है कि पहले बीसीसीआई को धर्मार्थ संगठन माना जाता था और उसे टैक्स में छूट थी लेकिन अब यह छूट खत्म कर दी गई है.
गूच बने कोच
इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज रहे ग्राहम गूच को टीम का बल्लेबाजी कोच बना दिया गया है. 118 टेस्ट मैचों में 8900 रन बनाने वाले गूच दो साल से टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं. लेकिन अब गूच को पूरी तरह यह जिम्मेदारी दे दी गई है.
इंग्लैंड क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर ह्यू मॉरिस का कहना है कि गूच अपनी प्रतिभा से टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं.
रिपोर्टः रॉयटर्स, एएफपी, पीटीआई/ए जमाल
संपादनः मानसी गोपालकृष्णन