रियाल भी चैंपियंस लीग के 16वें में
३ नवम्बर २०११रोनाल्डो के प्रतिद्वंद्वी मेस्सी ने 24 घंटे पहले बारका के लिए अपना 200वां गोल किया था तो रोनाल्डो ने रियाल के लिए अपना 100वां गोल किया और दो दो गोल कर अपनी टीम को ओलंपिक लियों के ऊपर 2-0 की जीत दिलाई. बारका और मिलान के बाद मैड्रिड का क्लब प्रि क्वार्टर फाइनल मं पहुंचने वाली तीसरी टीम हो गई है. मिलान ने बेट बोरिसोव के साथ 1-1 का ड्रॉ खेला था.
रियाल का प्रदर्शन बारका से बेहतर है. उसने चार मैच खेले हैं और उन चारों में जीत पाई है. सौ फीसदी रिकॉर्ड वाला वह लीग का अकेला क्लब है. रोनाल्डो ने अपना पहला गोल पहले हाफ में किया और दूसरा गोल दूसरे हाफ में हुआ. 2009 में मैनचेस्टर यूनाइटेड से रियाल आने वाले रोनाल्डो ने 105 मैचों में 100 गोल किए हैं. रोनाल्डो ने कहा, "सभी गोल मेरे लिए विशेष हैं, खासकर यदि उनसे टीम को जीतने में मदद मिलती है."
कई बार जर्मन चैंपियन रहे बायर्न म्यूनिख ने घरेलू मैदान पर नापोली को 3-2 से हराया. इसमें पहले ही हाफ में मारियो गोमेज की हैट्रिक का योगदान रहा. इस जीत के साथ जर्मन टीम अगले राउंड में पहुंच सकती थी, लेकिन ऐसा तब होता जब मैनचेस्टर सिटी वियारियाल से उसके मैदान पर हार जाती. लेकिन चोटों का सामना कर रही स्पेनी टीम के लिए प्रीमियर लीग की टीम बहुत तगड़ी साबित हुई और वह 3-0 से जीत गई. याया तूर ने दो गोल किए और मारियो बालोटेली ने एक गोल किया.
राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले मारियो गोमेज ने 25 मिनट के अंदर तीन गोल कर दिए और चैंपियनंस लीग में 17 गोल कर प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल बनाने वाले जर्मन खिलाड़ी बन गए. अब तक का रिकॉर्ड मिषाएल बालाक का 16 गोलों का था. गोमेज ने खेल के अंतिम हिस्से में 80 मीटर के शॉट के साथ चौथा गोल करने की भी कोशिश की, लेकिन नापोली के गोलकीपर मॉर्गन दे सांकटिस ने उसे रोक लिया.
इसके बाद 10 अंकों के साथ बायर्न म्यूनिख ग्रुप तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है, मैनचेस्टर सिटी 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, नापोली पांच अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि वियारियाल सारे मैच हार गया है.
ग्रुप सी में बाजेल को हराकर पुर्तगाल की टीम बेनेफिसा भी अगले राउंड में पहुंच गई होती , लेकिन चौथे मिनट में रोड्रिगो द्वारा किए गए गोल को भुनाने में वह नाकामयाब रही. मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ 3-3 का ड्रॉ करने वाले स्विस चैंपियन ने 64वें मिनट में बेजामिन हुगेल के गोल से बराबर कर दिया. बेनेफिसा की गलती का लाभ मानु ने उठाया रोमानिया के ओतेलुल गालाटी को 2-0 से हराकर ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंच गया. अगले राउंड में जाने की मैनटेस्टर यूनाइटेड और बेनेफिसा की संभावना बढ़ गई है.
इंटर मिलान ने, जिसके खिलाड़ियों की औसत आयु 31.5 वर्ष है, चैंपियंस लीग शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा, फ्रांस की लील को 2-1 से हरा दिया. ग्रुप बी में उसका अंतर मॉस्को और तुर्की के ट्राबजोनस्पोर से 4 अंक ज्यादा हो गया है. दोनों टीमों का मैच 0-0 से बराबर रहा. ग्रुप डी में आयाक्स एम्टरडम ने डीनामो जागरेब को 4-0 से रौंद डाला और अगले राउंड में जाने के करीब पहुंच गया.
रिपोर्ट: रॉयटर्स/महेश झा
संपादन: आभा मोंढे