1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रियाल मैड्रिड ने जीता किंग्स कप

२१ अप्रैल २०११

यह जीत रियाल मैड्रिड के लिए सारे पाप धोने जैसी है. पिछले लंबे समय से खराब प्रदर्शन से गुजर रहे मैड्रिड ने बार्सिलोना जैसे कट्टर प्रतिद्वन्द्वी को हराकर किंग्स कप पर कब्जा कर लिया. जीत का मजा दोगुना.

https://p.dw.com/p/111aO
epa02696212 FC Barcelona's Argentinian striker Lionel Messi (R) is chased by midfield player Xabi Alonso (L) of Real Madrid during the King's Cup final match at Mestalla stadium in Valencia, eastern Spain, 20 April 2011. EPA/KAI FOERSTERLING +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture-alliance/dpa

वालेन्सिया की जंग रियाल मैड्रिड ने जीत ली है. उसके फैन्स के लिए इस जीत का मजा दोगुना है क्योंकि उसने किंग्स कप बार्सिलोना को हराकर जीता है.

बड़े दिन बाद मिली जीत

कोच होजे मौरिन्हो के निर्देशन में यह मैड्रिड की पहली जीत है. और इसके लिए श्रेय जाता है क्रिस्टियानो रोनाल्डो को जिन्होंने एक्सट्रा टाइम में गोल ठोक दिया. मैच में यही एकमात्र गोल हुआ और कोई गोल न कर पाने वाली बार्सिलोना की टीम किंग्स कप के फाइनल में हार गई.

Der brasilianische Barcelona-Spieler Pedro Simao (2.v.r.) und der französische Real-Mittelfeldspieler Claude Makelele (2.v.l.) kämpfen um den Ball. Ein nicht identifizierter Real-Spieler (l) und ein nicht identifizierter Barcelona-Spieler (r) beobachten die Szene. Der FC Barcelona gewinnt am 21.10.2000 im heimischen Nou Camp Stadion sein Punktspiel in der spanischen Fußball-Meisterschaft gegen die Mannschaft von Real Madrid mit 2:0.
तस्वीर: picture alliance/dpa

तनाव से भरपूर इस मैच में पेनल्टियों की बरसात हो रही थी. और ऐसा लग रहा था कि दोनों टीमों में से कोई गोल नहीं कर पाएगी. जब तय समय में गोल नहीं हुआ तो मैच एक्सट्रा टाइम में चला गया. 103वें मिनट में एंजेल डि मारिया के एक हेडर को पुर्तगाली खिलाड़ी रोनाल्डो ने बेहद खूबसूरती से गोल में बदल दिया. हालांकि एक्सट्रा टाइम खत्म होने से कुछ मिनट पहले मारिया को दूसरा पीला कार्ड मिला और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे.

1993 के बाद से यह रियाल का पहला घरेलू खिताब है. और खास है क्योंकि बार्सिलोना और मैड्रिड की ये दोनों स्पेनिश टीमें जब भी आमने सामने होती हैं, मैच का तनाव वैसा ही होता है जैसा भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में.

दो मुकाबले और

epa02696153 FC Barcelona's supporters cheer at Mestalla stadium in Valencia, eastern Spain, before the kick off of the King's Cup final match on 20 April 2011. Real Madrid and FC Barcelona will face in the King's Cup final. EPA/JUAN CARLOS CARDENAS +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture-alliance/dpa

दोनों टीमों को 27 अप्रैल और 3 मई को चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में भी एक दूसरे से खेलना है. मैच जीतने के बाद रोनाल्डो ने टीवी इंटरव्यू में कहा, "यह बहुत अहम खिताब है. हम इसका पूरा मजा उठाएंगे."

मौरिन्हो के कोच बनने के बाद मैड्रिड की यह पहली खिताबी जीत है. रोनाल्डो ने मौरिन्हो की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "मौरिन्हो ने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने हमारी काफी मदद की. बार्का भी बहुत अच्छा खेला. लेकिन आप तो जानते ही हैं कि जीत उस टीम को मिलती है जो स्कोर करती है."

बार्सिलोना की यह हार बड़ी है क्योंकि उसकी टीम में स्पेन की वर्ल्ड चैंपियन टीम के छह खिलाड़ी हैं, जबकि रियाल में चार.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया