रियाल मैड्रिड ने जीता किंग्स कप
२१ अप्रैल २०११वालेन्सिया की जंग रियाल मैड्रिड ने जीत ली है. उसके फैन्स के लिए इस जीत का मजा दोगुना है क्योंकि उसने किंग्स कप बार्सिलोना को हराकर जीता है.
बड़े दिन बाद मिली जीत
कोच होजे मौरिन्हो के निर्देशन में यह मैड्रिड की पहली जीत है. और इसके लिए श्रेय जाता है क्रिस्टियानो रोनाल्डो को जिन्होंने एक्सट्रा टाइम में गोल ठोक दिया. मैच में यही एकमात्र गोल हुआ और कोई गोल न कर पाने वाली बार्सिलोना की टीम किंग्स कप के फाइनल में हार गई.
तनाव से भरपूर इस मैच में पेनल्टियों की बरसात हो रही थी. और ऐसा लग रहा था कि दोनों टीमों में से कोई गोल नहीं कर पाएगी. जब तय समय में गोल नहीं हुआ तो मैच एक्सट्रा टाइम में चला गया. 103वें मिनट में एंजेल डि मारिया के एक हेडर को पुर्तगाली खिलाड़ी रोनाल्डो ने बेहद खूबसूरती से गोल में बदल दिया. हालांकि एक्सट्रा टाइम खत्म होने से कुछ मिनट पहले मारिया को दूसरा पीला कार्ड मिला और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे.
1993 के बाद से यह रियाल का पहला घरेलू खिताब है. और खास है क्योंकि बार्सिलोना और मैड्रिड की ये दोनों स्पेनिश टीमें जब भी आमने सामने होती हैं, मैच का तनाव वैसा ही होता है जैसा भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में.
दो मुकाबले और
दोनों टीमों को 27 अप्रैल और 3 मई को चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में भी एक दूसरे से खेलना है. मैच जीतने के बाद रोनाल्डो ने टीवी इंटरव्यू में कहा, "यह बहुत अहम खिताब है. हम इसका पूरा मजा उठाएंगे."
मौरिन्हो के कोच बनने के बाद मैड्रिड की यह पहली खिताबी जीत है. रोनाल्डो ने मौरिन्हो की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "मौरिन्हो ने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने हमारी काफी मदद की. बार्का भी बहुत अच्छा खेला. लेकिन आप तो जानते ही हैं कि जीत उस टीम को मिलती है जो स्कोर करती है."
बार्सिलोना की यह हार बड़ी है क्योंकि उसकी टीम में स्पेन की वर्ल्ड चैंपियन टीम के छह खिलाड़ी हैं, जबकि रियाल में चार.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ईशा भाटिया