1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिश्ते सुधारने में लगे हैमिल्टन

२५ अक्टूबर २०१२

फॉर्मूला वन चैंपियनशिप पूरी होने में चार रेस बाकी हैं. लुइस हैमिल्टन ने मैक्लारेन छोड़ने से पहले उसके अध्यक्ष रॉन डेनिस से रिश्ते सुधारने शुरू कर दिए हैं ताकि टीम छोड़े तो अच्छे माहौल में.

https://p.dw.com/p/16WG1
तस्वीर: Reuters

2008 में फॉर्मूला वन के चैंपियन रहे हैमिल्टन ने एक महीना पहले घोषणा की थी कि इस सीजन के अंत में वे मैक्लारेन टीम को छोड़ रहे हैं और अगले सीजन से मर्सिडीज के लिए गाड़ी दौड़ाएंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने लंबे समय से उनके मेंटर रहे रॉन डेनिस से बात की है और तय किया है कि अगले महीने अबू धावी ग्रां प्री के दौरान 'अच्छी गपशप' के लिए साथ बैठेंगे. "मैंने किसी के साथ कोई बातचीत नहीं की है क्योंकि हम सब इस सीजन की गति में हैं. अभी तक अंत नहीं आया है."

इस हफ्ते होने वाली भारतीय ग्रां प्री के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैमिल्टन ने कहा है कि वे और उनकी टीम बुद्ध सर्किट पर अधिकतम सफलता की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे "अपने शब्दों को वापस निगलेंगे" यदि वे जर्मनी के डिफेंडिंग चैंपियन सेबाश्टियान फेटल को पीछे छोड़ने और दूसरा टाइटल जीतने में कामयाब रहे. ब्रिटेन के हैमिल्टन इस समय रेड बुल के फेटल से 62 प्वाइंट पीछे चल रहे हैं और सिर्फ चार रेसों में इस अंतर को पाटना आसान नहीं होगा.

Formel 1 Ungarn Sieger Lewis Hamilton
अब मर्सिडीज दौड़ाएंगे हैमिल्टनतस्वीर: Reuters

लेकिन हैमिल्टन टीम बदलने से पहले गति बनाए रखना चाहते हैं और मैक्लारेन में अपना करियर सफलता के साथ खत्म करना चाहते हैं. डेनिस और मैक्लारेन ने हैमिल्टन का तब से समर्थन किया है जब वे 13 साल के सफल कार्ट ड्राइवर थे. डेनिस ने 2009 में मैक्लारेन का प्रबंधन मार्टिन व्हिटमार्श को सौंपने से पहले हैमिल्टन के करियर में पिता जैसी दिलचस्पी लेते रहे और 2007 में उन्हें फॉर्मूला वन में शामिल किया. दोनों के रिश्तों में तब दरार दिखी जब मोटर रेस के पहले अश्वेत चैंपियन को मैक्लारेन, डेनिस और अपने मैनेजर पिता की मांगों में संतुलन बनाने में मुश्किल होने लगी.

दस दिन पहले हैमिल्टन ने दक्षिण कोरिया की ग्रां प्री के दौरान पत्रकारों से कहा कि उन्होंने मैक्लारेन छोड़ने के अपने फैसले के बारे में डेनिस से बातचीत नहीं की है. नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में हैमिल्टन ने कहा, "मुझे बहुत दुख है कि हम दूसरी विश्व चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं. मैं समझता हूं कि टीम के रूप में हम अच्छे हैं और मैं समझता हूं कि मैं भी इसके काबिल हूं."

सेबाश्टियान फेटल से अंकों की दूरी को देखते हुए ड्राइविंग का खिताब जीतना मुमकिन नहीं लगता, लेकिन मैक्लारेन अभी भी कंस्ट्रक्टर चैंपियनशिप जीत सकता है. हैमिल्टन ने कहा, "सच्चाई में ड्राइवर्स की चैंपियनशिप जीतने से हम बहुत दूर हैं." 27 साल के हैमिल्टन ने कहा, "बाकी साल के लिए हमें कोशिश करनी होगी और कंट्रक्टर की चैंपियनशिप जीतने में टीम की मदद करनी होगी."

एमजे/ओएसजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें