1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूस की पर्यवेक्षक बढ़ाने की मांग

३० अगस्त २००८

रूस ने और अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को जॉर्जिया भेजने की मांग की है तो चांसलर अंगेला मैर्केल ने विवाद में साझा रुख तय करने के लिए पोलिश नेताओं के साथ बात की है.

https://p.dw.com/p/F7oP
काचिंस्की और मैर्केल

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने रूस जॉर्जिया विवाद में साझी यूरोपीय नीति तय करने के उद्देश्य से पोलैंड के राष्ट्रपति लेख़ काचिंस्की और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टुस्क के साथ बातचीत की. पश्चिम यूरोपीय देशों के विपरीत पोलैंड जैसे संघ के पूर्वी यूरोपीय देश रूस के ख़िलाफ़ कड़े रुख की मांग कर रहे हैं.

Frank Walter Steinmeier und Sergej Lawrow
रूसी विदेशमंत्री के साथ श्टाइनमायरतस्वीर: picture-alliance/ dpa

जर्मन विदेशमंत्री फ़्रांक-वाल्टर श्टाइनमायर ने कहा है कि इलाक़े में एक शक्तिशाली यूरोपीय भूमिका विवेक और ज़िम्मेदारी की वापसी को संभव बनाएगी. जर्मन विदेशमंत्री ने दक्षिण ओसेतिया और अबख़ासिया को मान्यता देने के रूसी फ़ैसले के साथ साथ जॉर्जिया द्वारा रूस के साथ कूटनीतिक संबंध तोड़ने की आलोचना की है.

यूरोपीय संघ के विशेष शिखर सम्मेलन से पहले रूस ने और अधिक अंतरराष्ट्रीय पर्वेक्षकों को जॉर्जिया भेजने की मांग की है. रूसी प्रधानमंत्री व्लादीमिर पुतिन ने यूरोपीय नेताओं से विवेक का परिचय देने और प्रतिबंधों की मांग को अनदेखा करने की अपील की.

जॉर्जिया ने रूस के साथ कूटनीतिक संबंधों को तोड़ दिया है और यूरोपीय नेताओं से रूस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. सोमवार को विशेष शिखर भेंट में 27 सदस्य देशों के नेता जॉर्जिया में रूसी सैनिक कार्रवाई के बाद रूस के साथ भावी संबंधों पर विचार करेंगे.

यूरोपीय देशों के साथ तनाव घटाने के क़दम के रूप में रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन के साथ एक टेलिफोन बातचीत में कहा कि रूस चाहता है कि यूरोपीय सुरक्षा व सहयोग संगठन के और पर्यवेक्षकों को जॉर्जिया में तैनात किया जाए.

Bush und Medwedew in Sotschi
मेदवेदेव और राष्ट्रपति बुशतस्वीर: AP

क्रेमलिन के एक बयान में कहा गया है कि रूस ने सुरक्षा क्षेत्र में अतिरिक्त पर्यवेक्षक भेजने और जॉर्जियाई सरकार की कार्रवाईयों की निष्पक्ष मोनिटरिंग करने की मांग की है. इस समय संगठन के 20 पर्यवेक्षक इलाक़े में हैं. 56 सदस्यों वाले यूरोपीय सुरक्षा व सहयोग संगठन ने 100 और पर्यवेक्षकों को जॉर्जिया भेजने का फ़ैसला किया है.

इस बीच जर्मन साप्ताहिक डेअ श्पीगेल ने एक लेख में लिखा है कि यूरोपीय सुरक्षा व सहयोग संगठन को इस बात के संकेत मिले हैं कि रूस के साथ युद्ध के लिए जॉर्जियाई नेतृत्व ज़िम्मेदार है. पर्यवेक्षकों का कहना है कि जॉर्जिया ने दक्षिण ओसेतिया पर हमले के लिए व्यापक तैयारी की थी. जॉर्जिया का कहना है कि रूस ने उसे उकसाया.