क्रिमिया के याल्टा चिड़ियाघर में दो अमुर बाघिनों ने तीन स्वस्थ्य शावकों को जन्म दिया है. चिड़ियाघर के अधिकारियों का कहना है कि इनमें से एक बाघिन ने अपने बच्चे को छोड़ दिया था. लेकिन दूसरी बाघिन ने उस बच्चे को अपना लिया और अब वह अपने दो बच्चों के साथ ही इस तीसरे शावक को भी पाल रही है.