रूस भारत को बेचेगा लड़ाकू विमान
१६ दिसम्बर २०११शिखर भेंट के लिए रूस गए भारतीय प्रधानमंत्री ने मॉस्को में कहा कि सुखोई एसयू 30 एमकेआई विमानों को भारत में कल-पुर्जे जोड़कर तैयार किया जाएगा और स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक से लैस किया जाएगा. भारत ने 230 एसयू 30 विमानों की आपूर्ति के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं जिनमें से अधिकांश को भारत में ही जोड़ा जाएगा.
इस बीच भारतीय नौसेना को इस महीने के अंत तक लंबे समय के इंतजार के बाद नेरपा परमाणु शक्ति वाला पनडुब्बी मिल जाएगा. यह पनडुब्बी भारत रूस से 10 साल के लीज पर ले रहा है. सैनिक तकनीकी सहयोग विभाग के प्रमुख मिखाईल दिमित्रिएव ने कहा, "हमारी योजना पनडुब्बी को इस महीने के अंत तक देने की थी और हम इसे पूरा करने के प्रयास करेंगे." एक रूसी सूत्र के अनुसार भारत को यह लीज 90 कोरड़ डॉलर में मिल रही है.
महीनों तक पानी के अंदर रह सकने वाली इस पनडुब्बी को आईएनएस चक्र का नाम दिया जाएगा. दो दशकों में यह पहला मौका होगा जब भारत के पास परमाणु मार वाली पनडुब्बी होगी. अकूला दो प्रकार की पनडुब्बियों पर परमाणु हथियारों से लैस 28 क्रूस मिसाइल लगे हैं जिनकी मारक क्षमता 3000 किलोमीटर है. भारतीय परडुब्बी पर 300 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले परमाणु मिसाइल होंगे.
भारत सोवियत काल से ही रूसी हथियारों का प्रमुख ग्राहक रहा है. वह पहले सोवियत संघ से और बाद में रूस से अरबों डॉलर के लड़ाकू विमान, मिसाइल, युद्धपोत और दूसरे हथियार खरीदता रहा है. भारतीय सेना के शस्त्र भंडार में अभी भी रूसी हथियार बड़े पैमाने पर हैं.
लड़ाकू विमानों और पनडुब्बी की सप्लाई पर भले ही समझौता हो गया है, तमिलनाडु के कूडनकुलम में बन रहे परमाणु बिजलीघर को पूरा करने की संधि पर सहमति नहीं बनी है. रूस ने 3 अरब डॉलर वाले बिजलीघर के चार में दो रिएक्टरों को बनाने का आश्वासन दिया है लेकिन सुरक्षा को लेकर स्थानीय निवासियों के विरोध के कारण उसके निर्माण में देरी हो रही है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेद्वेदेव ने अधिकारियों के साथ मिलकर बातचीत की. मनमोहन सिंह ने कहा कि रूस इस बिजलीघर को बनाने के लिए भारत को कर्ज देगा. रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने भारतीय प्रधानमंत्री के हवाले से कहा है कि इसका इस्तेमाल बिजलीघर के तीसरे और चौथे रिएक्टर को बनाने के लिए किया जाएगा.
रिपोर्ट: एपी, पीटीआई/महेश झा
संपादन: ईशा भाटिया