1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूस विश्व कप की सुरक्षा पर सवाल

२७ सितम्बर २०१२

फुटबॉल विश्व कप 2018 रूस में होना है. तैयारियां भी चल रही हैं लेकिन सुरक्षा पर संदेह बना हुआ है. वजह है रूस के फुटबॉल प्रेमियों का अराजक व्यवहार. मॉस्को की दो टीमों के मैच में फुटबॉल प्रेमी मैदान में पटाखे फोड़ने लगे.

https://p.dw.com/p/16GUX
तस्वीर: Getty Images

पुलिस ने इस सिलसिले में 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. मैच रशिया कप के लिए डायनामो मॉस्को और टॉरपेडो मॉस्को टीमों के बीच खेला जा रहा था. पुलिस के मुताबिक झगड़ा पहले स्टेडियम के आस पास की गलियों में हुआ, जहां दोनों टीमों के प्रशंसक मैच शुरू होने से पहले ही भिड़ गए. मैच खत्म होने के बाद भी छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.

मैच के दौरान टॉरपेडो की टीम 1-2 से पिछड़ रही थी. इसी के बाद समर्थकों ने पिच पर पटाखे फेंकना शुरू कर दिया. अभी भी झगडे़ की असली वजह का पता नहीं चल पाया है. कुछ प्रशंसकों ने कहा कि झगड़ा किसी तीसरे पक्ष के उकसावे के बाद शुरू हुआ. दोनों टीमों के समर्थकों के बीच अभी भी तनाव पसरा है.

UEFA EURO 2012 Griechenland vs Russland
तस्वीर: Reuters

रूस के प्रसिद्ध खेल समाचार पत्र सोवियत्सकी स्पोर्ट का कहना है, "उस रात जो भी हुआ उसका फुटबॉल से कुछ लेना देना नहीं है. हालांकि स्टेडियम के अंदर झगड़ा हो रहा था, पिच पर पटाखे फेंके गए और प्रशंसकों ने एक दूसरे के खिलाफ गंदे नारे लगाए."

अखबार कुछ भी कहे लेकिन इस घटना से रूस के लिए बड़ी शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई है. फीफा के अधिकारी रूस का दौरा करने वाले हैं. इसी दौर में उन शहरों के नाम का एलान किया जाएगा जहां 2018 के फुटबॉल मैच होने हैं. फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लाटर भी इस दौरे में साथ होंगे.

रूस के फुटबॉल प्रशंसकों का खराब व्यवहार इससे पहले यूरो 2012 के दौरान भी चर्चा में आ चुका है. मैच के दौरान रूसी टीम के समर्थक पोलैंड की टीम के समर्थकों से भिड़ गए थे.

वीडी/एजेए (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी