रूसी मेट्रो स्टेशन पर विस्फोट, कई मृत
३ अप्रैल २०१७रूस के शहर सेंट पीटर्सबर्ग में कम से कम दो अंडरग्राउंड स्टेशनों पर विस्फोट हुआ है. इसकी चपेट में आने से कम से कम 10 लोगों के मारे जाने और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.
रूस के सरकारी मीडिया से आ रही खबरों में बताया गया है कि सेनाया प्लॉशचाड स्टेशन के काफी बड़े हिस्से में धुआं भर गया. इसके बाद स्टेशन को खाली कराया गया. विस्फोटों के चलते आस पास के कुछ अन्य स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज ही सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे थे. पुतिन वहां बेलारूस के राष्ट्रपति आलेक्जेंडर लुकासेंको से मिलने वाले थे. पुतिन ने बताया, जांचकर्ता पता लगा रहे हैं कि विस्फोट कोई आतंकी कार्रवाई थी या इसके पीछे कोई और कारण है. उन्होंने मारे गए लोगों के परिवारजनों को सांत्वना संदेश भी दिया.
रूस की आतंकरोधी समिति ने सरकारी मीडिया में बताया है कि दो स्टेशनों के बीच चलती ट्रेन में विस्फोट हुआ. अब तक विस्फोटक डिवाइस की पहचान नहीं हो सकी है.
आरपी/ओएसजे (डीपीए)