रूसी सेना के साथ फौजी खेल
टैंकों का बायथलॉन, लड़ाकू विमानों की चांदमारी और सूवोरोव के हमले, इंटरनेशनल आर्मी गेम्स में यह सब मौजमस्ती का हिस्सा है. मिलिट्री ओलंपिक में सीरिया, ईरान, इस्राएल और कुछ दूसरे देशों की सेनाएं दोस्ताना मुकाबला करती हैं.
खेलों का आगाज
रूसी रक्षा मंत्री सेर्गेई शोउगु ने इस साल के इंटरनेशनल मिलिट्री गेम्स का उद्घाटन किया. मुकाबले रूस, कजाखस्तान, अजरबाइजान, बेलारूस और चीन में होंगे. मिलिट्री ओलंपिक का सपना क्राइमिया पर रूसी कब्जे के कारण पश्चिमी देशों और रूस के रिश्ते बिगड़ने के एक साल बाद देखा गया.
सभी खिलाड़ी अपनी जगह पर
टैंक बायथलॉन में चीन का क्रू इस टैंक को चला रहा है. चीनी टीम इस मुकाबले में रूस के बाद दूसरे नंबर पर रही जबकि बेलारूस तीसरे नंबर पर. टीमों को 15 किलोमीटर की दूरी रास्ते में अलग अलग ठिकानों को निशाना बनाते हुए तय करनी थी.
निशाने पर
टैंक बायथलॉन के दौरान मास्को के पास अलबिनो में युगांडा के टी72 टैंक ने फायर किया. 2015 में यह खेल रूस के सोवियत काल के पड़ोसियों और चीन के साथ शुरू हुआ. इन खेलों का विस्तार कर बाद में इनमें इस्राएल और ईरान को भी शामिल कर लिया गया. अब इसमें नाटो का सदस्य देश ग्रीस भी है.
झंडा अपने देश का
वेनेजुएला का यह टैंक सेमीफाइनल मुकाबले में हिस्सा ले रहा है. रूस के लिए यह खेल दुनिया के सामने अपने अंतरराष्ट्रीय साझीदारों को दिखाने का मौका है. वह यह भी दिखाना चाहता है कि उसे अलग थलग करने की अंतरराष्ट्रीय कोशिशें नाकाम हो गई हैं.
पुल बनाना
रूसी टीम के सदस्य टैंक को पंटून पुल पर ले जाना चाहते हैं. रूस के मुरोम में यह प्रतियोगिता पंटून ब्रिज यूनिटों के लिए थी. रूस दुनिया भर में चल रहे कई विवादों में शामिल है लेकिन ये गेम्स उसे नए दोस्त बनाने का मौका देते हैं.
ताकत की अनुभूति
ओपन वाटर कंपीटिशन में रूस की टीम के सदस्य एमएसटीए-एस सेल्फ प्रोपेल्ड होवित्जर टैंक को पंटून पुल पर से ले जा रहे हैं.
एवियाडार्ट्स यानी हवाई चांदमारी
एवियाडार्ट्स के दौरान रूस में रयाजान के बाहरी इलाके में डुब्रोविची रेंज में उड़ान भरता कामोव केए 52 मिलीट्री हैलीकॉप्टर. सैन्य पायलटों में टोह लगाने और एयरक्राफ्ट उड़ाने की तकनीकों के आधार पर मुकाबला होता है.
सुवोरोव अटैक
चीन के शिनजियांग उइगुर स्वायत्तशासी इलाके के कोर्ला में सुवोरोव अटैक के दौरान दो टैंक एक चढ़ाई पर विजय पाने की कोशिश में हैं.
ऊंचा लक्ष्य
चाइनीज पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का शांक्सी वाई 9 विमान ड्यागिलेवो एयरफील्ड में इंगेजमेंट ऑफ ग्राउंड टारगेट्स के दौरान.
रूसी रैम्बो
युद्ध के टोही मुकाबले के दौरान एक रूसी सैनिक. टोही दलों में चीन, अर्मेनिया, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, जिम्बाब्वे, सूडान, बेलारूस और रूस ने हिस्सा लिया. यह मुकाबला नोवोसिबिर्स्क हाई कमांड स्कूल में हुआ.
परिवार के साथ बाहर जाने का दिन
गेम्स के दौरान बच्चे सोवियत युग के मशीन गन के साथ खेलते हैं. आयोजक कहते हैं कि इसके पीछे उनकी कोई छिपी हुई सैन्य मंशा नहीं है लेकिन इन खेलों से रूस को अपनै सैन्य साजोसामान की नुमाइश करने का मौका तो मिलता ही है.