रोनाल्डो की डील पर मुहर
२७ जून २००९रियाल मैड्रिड क्लब ने अपनी वेबसाइट पर इस क़रार की पुष्टि कर दी है. पिछले दिनों ही रियाल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ डील करके क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपनी टीम में शामिल करने की डील की थी. रियाल ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, "रियाल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाइटेड ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ट्रांसफ़र के लिए अंतिम क़रार पर दस्तख़त कर दिए हैं. इसके तहत एक जुलाई से रोनाल्डो रियाल मैड्रिड के लिए उपलब्ध होंगे."
लगभग छह साल तक इंग्लैंड की बड़ी लीग टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जुड़े रहने के दौरान ही रोनाल्डो फ़ुटबॉल की बुलंदियों तक पहुंचे. पुर्तगाल के 23 साल के लेफ़्ट आउट खिलाड़ी रोनाल्डो मौजूदा फ़ुटबॉल के सबसे बड़े सितारे समझे जाते हैं. वह इस वक्त फ़ुटबॉलर ऑफ़ द ईयर भी हैं.
रियाल ने अपने बयान में लिखा है, "खिलाड़ी (रोनाल्डो) अगले छह सीज़न के लिए रियाल मैड्रिड के साथ जुड़े रहेंगे और उन्हें छह जुलाई को बेर्नाबेऊ स्टेडियम में पेश किया जाएगा." स्पेन का रियाल मैड्रिड क्लब कई सालों से रोनाल्डो को अपनी टीम में शामिल करना चाह रहा था.
मैनचेस्टर यूनाइटेड शुरू में इसके लिए राज़ी नहीं था लेकिन बाद में रोनाल्डो की इच्छा को देखते हुए वह तैयार हो गया. दोनों क्लबों के बीच आठ करोड़ पाउंड यानी क़रीब 625 करोड़ रुपये का क़रार हुआ. इसके बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रोनाल्डो को रियाल में शामिल होने की इजाज़त दे दी. रोनाल्डो के रहते हुए मैनचेस्टर ने लगातार दो बार इंग्लिश प्रीमियर लीग फ़ुटबॉल ख़िताब जीता है और पिछले साल का चैंपियन्स लीग भी जीता. इस बार मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम फ़ाइनल में हार गई.
फ्लोरेन्टिनो पेरेज़ ने दोबारा रियाल मैड्रिड की बागडोर संभाली है और इसके बाद से वह बड़े सितारों को टीम में शामिल करने की जुगत में लग गए हैं. रोनाल्डो से पहले उन्होंने ब्राज़ील के काका का भी टीम के साथ क़रार किया. बताया जाता है कि यह क़रार साढ़े चार करोड़ पाउंड यानी क़रीब 350 करोड़ रुपये में हुआ. वह टीम के लिए अभी कुछ और बड़े सितारे जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.
रोनाल्डो की डील के बाद आधिकारिक तौर पर यह पता नहीं लग पया है कि ख़ुद क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कितनी रक़म मिलेगी लेकिन स्पेन के मीडिया का कहना है कि वह हर साल सवा करोड़ यूरो यानी लगभग 90 करोड़ रुपये कमाएंगे.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः आभा मोंढे