1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लक्ष्मण का दूसरा टेस्ट खेलना पक्का नहीं

५ अक्टूबर २०१०

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को असंभव सी जीत दिलाने वाले वीवीएस लक्ष्मण का दूसरा टेस्ट खेलना पक्का नहीं है. उन्हें पीठ में दर्द है. इशांत शर्मा और गौतम गंभीर का बैंगलोर टेस्ट से बाहर होना तय है.

https://p.dw.com/p/PVsU
इशांत नहीं खेलेंगे बैंगलोर टेस्टतस्वीर: AP

मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में भारत की बेहतरीन बल्लेबाजी जोड़ी रही लक्ष्मण और इशांत शर्मा की. लेकिन दूसरे टेस्ट में ये जोड़ी नहीं दिख सकती है. इशांत तो पहले ही बाहर हो चुके हैं और रनर की मदद से पहले टेस्ट के आखिरी मिनटों तक बल्लेबाजी करने वाले लक्ष्मण का खेलना भी पक्का नहीं है.

Gautam Gambhir Cricketspieler Indien
नहीं खेलेंगे गंभीर भीतस्वीर: AP

गौतम गंभीर ने तो पहले ही साफ कर दिया है कि वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, "मुझे चोट लगी है और मैं दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहा हूं." भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नौ अक्तूबर से बैंगलोर में दूसरा टेस्ट खेला जाना है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज जयदेव उनाडकड और बल्लेबाज अभिनव मुकुंद का नाम दिया है, जो गंभीर और शर्मा की जगह टीम में शामिल होंगे.

दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है. टेस्ट मैचों में पहले नंबर की टीम भारत अगर यह सीरीज जीत लेती है तो पहले नंबर पर बनी रहेगी. लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया हारता है, तो वह टेस्ट मैचों में पांचवें नंबर पर खिसक जाएगा. इसके बाद उसे एशेज सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा