लता को फ़्रांस का सर्वोच्च कला सम्मान
२ दिसम्बर २००९विज्ञापन
साठ साल से अपने सुरों के ज़रिए करोड़ों लोगों के दिल में बसने वाली लता मंगेशकर को बुधवार को पुरस्कार देने के बाद ही मुंबई में फ़्रांसीसी फ़िल्म महोत्सव की शुरुआत होगी. भारत में फ़्रांस के राजदूत उनकी तारीफ़ करते हुए कहते हैं कि वह एक ऐसी महान कलाकार हैं जो छह दशकों से अपने क्षेत्र में शीर्ष पर हैं.
भारत रत्न समेत कई अन्य पुरस्कारों से नवाज़ी जा चुकीं लता इस सम्मान को लेकर ख़ुद भी उत्साहित हैं. उनके मुताबिक़ वह कला में क्षेत्र में फ़्रांस की क़ायल हैं और यह सम्मान उन्हें फ़्रांस के और क़रीब लाता है.
यह लता का ही जादू है कि भारत की एक बड़ी आबादी उन्हीं के सुरों के साथ बड़ी हुई है. ज़ाहिर है 80 साल की उम्र में भी वह यूं ही नहीं हर किसी की पहली पसंद हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ओ सिंह
संपादनः ए कुमार