1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लादेन की पुष्टि के लिए सीआईए ने चलाया फर्जी टीका अभियान

१२ जुलाई २०११

अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने एबटाबाद में जहां लादेन छुपा था, वहां फर्जी टीका अभियान चलाया जिससे कि लादेन के परिवार वालों का डीएनए नमूना हासिल किया जा सके. ब्रिटेन के एक अखबार ने दी खबर.

https://p.dw.com/p/11tLa
Nur für Projekt 9/11: Hintergrund Bin Laden
तस्वीर: DW / AP

ब्रिटिश अखबार गार्डियन में मंगलवार को छपी खबर के मुताबिक एबटाबाट में ऐतिहासिक कमांडो ऑपरेशन शुरू करने से पहले सीआईए ने फर्जी टीका कार्यक्रम चलाया. सीआईए के अधिकारियों ने इसके लिए एक स्थानीय वरिष्ठ डॉक्टर को नियुक्त किया. जब लादेन के कूरियर का पीछा करते हुए सीआईए अधिकारियों को लादेन के ठिकाने का पता चल गया तब इस डॉक्टर की मदद से टीका अभियान चलाया गया. इस अभियान के जरिए एबटाबाद के उस मकान में रहने वाले लोगों के डीएनए नमूने हासिल कर लिए गए. सीआईए के पास लादेन की एक बहन का डीएनए पहले से ही मौजूद था. इसी नमूने से मिलान कर इस बात की अंतिम रूप से पुष्टि की गई कि उस मकान में लादेन रह रहा है.

डॉक्टर शकील अफरीदी मार्च में एबटाबाद गए और कहा कि उन्होंने इलाके में टीका अभियान के लिए पैसे जुटाए हैं.एबटॉबाद में स्वास्थ्या सेवा देने वाले सरकारी तंत्र के बड़े अधिकारियों की जानकारी के बगैर नीचले दर्जे के कर्मचारियों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया. इन लोगों को उनके सहयोग के लिए अच्छी खासी कीमत भी दी गई. इन लोगों को इस बात की भनक भी नहीं लगने दी गई कि इस कार्यक्रम के केंद्र में ओसामा बिन लादेन है.इलाके के स्वास्थ्यकर्मी एबटाबाद में बिन लादेन के कंपाउंड में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के नाम पर गए. अफरीदी ने टीका कार्यक्रम के पोस्टर भी लगवाए थे.

ABBOTTABAD (PAKISTAN), May 3, 2011 (Xinhua) -- A building of the compound where Osama bin Laden had been living for years is seen in Abbottabad, a main city in Pakistan's northwestern Khyber Pakhtunkhwa province, on May 3, 2011. Foreign and local journalists were allowed on Tuesday for the first time to go up to the 6 meter cement walls of the compound where Osama bin Laden had been living for years. (Xinhua/Ahmad Kamal) (lr) XINHUA /LANDOV
तस्वीर: picture alliance/landov

अभियान चलाने वाले स्थानीय डॉक्टर शकील अफरीदी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने गिरफ्तार कर लिया है. शकील अफरीदी ने टीका कार्यक्रम असली लगे इसलिए एबटाबाद के एकदम गरीब लोगों के बीच इसकी शुरुआत की. इसके बाद इस अभियान को बिलाल टाउन उपनगर में ले जाया गया जहां बिन लादेन रह रहा था. एक पाकिस्तानी अधिकारी ने गार्डियन से कहा है, "पूरा मामला बिल्कुल अनोखा था. बिलाल टाउन पैसे वाले लोगों का इलाका है. आप इस इलाके को मुफ्त टीका बांटने के लिए भला क्यों चुनेंगे."

Das Anwesen in Abbottabad in Pakistan, in dem Osama bin Laden am 02.05.2011 von den Amerikanern getötet wurde.
तस्वीर: picture alliance/Ton Koene

ओसामा बिन लादेन को 2 मई को अमेरिकी कार्रवाई में मार दिया गया जिसके बाद से ही पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं. पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका से मदद लिए बगैर भी इस्लामी आतंकवादियों का मुकाबला करने में सक्षम है. इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को मिलने वाली सालाना सैन्य सहायता में एक तिहाई से ज्यादा की कटौती करने का एलान किया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें