1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लारा दत्ता और महेश भूपति की शादी

२० फ़रवरी २०११

गेम, सेट मैच.. महेश भूपति ने जैसे ही गोवा में आई डू कहा, टेनिस और बॉलीवुड का मिलन हो गया. लारा दत्ता उनकी हो गईं और नए नवेले जोड़े ने जम कर संगीत पर डांस किया. गोवा में हुई शादी में जानी मानी करीब 200 शख्सियतें पहुंचीं.

https://p.dw.com/p/10Kct
Schauspielerin lara Dutta und Tennisspieler Mahesh Bhupati, Indienतस्वीर: AP

पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने सफेद रंग का शानदार शादी का जोड़ा पहन रखा था. उनके कानों में हीरे जड़ी बालियां दिख रही थीं और उनके साथ उनके पिता भी थे. लारा दत्ता के पिता पंजाबी और मां एंग्लो इंडियन हैं. शादी के वक्त एक दूसरे से कसमे वादे करते हुए महेश भूपति ने जहां लारा को पूरा साथ देने का वादा किया, वहीं लारा जब यह बात कहने लगीं तो उनका गला भर आया. लारा के गाल पर आंसू लुढ़क पड़े, जिसके बाद 36 साल के महेश भूपति ने उनके कंधे पर हाथ रख कर उन्हें दिलासा दिया.

Die indischen Tennisspieler Somdev Dev Varman
रोहन बोपन्ना, सोमदेव देवबर्मन और लिएंडर पेस भी पहुंचेतस्वीर: UNI

टेनिस जगत के बड़े नाम इस शादी में शामिल हुए. लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना और सोमदेव देवबर्मन खास तौर पर इस शादी में शामिल होने गोवा पहुंचे. महेश भूपति ईसाई हैं और शादी भी ईसाई रीति रिवाज से हुई. शादी में बॉलीवुड की भी नामी गिरामी शख्सियत पहुंचीं.

32 साल की लारा दत्ता ने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. न्यू यॉर्क में रहते हुए कुछ दिनों तक उन्होंने बेसबॉल खिलाड़ी डेरेक जेटर के साथ डेटिंग की थी. महेश भूपति भी अमेरिका में रह चुके हैं और उनकी पहली शादी 2001 में मॉडल श्वेता जयशंकर से हुई थी.

लारा दत्ता और महेश भूपति ने कुछ दिनों पहले मुंबई में कोर्ट मैरिज कर ली थी और गोवा में औपचारिक तौर पर लोगों को दावत दी गई. महेश भूपति 11 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें