लास वेगास में गोलीबारी, 58 की मौत
अमेरिका के लास वेगास में एक कसीनो में हुई गोलीबारी में 58 लोगों की मौत हो गयी है. सैकड़ों घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
क्या है मामला
अमेरिका के लास वेगास में मंडाले बे कसीने में गोलीबारी की घटना में 58 लोगों की मौत हो गयी है. हमले में 500 से ज्यादा लोग जख्मी भी हुये हैं. पुलिस की कार्रवाई में दो हमलावरों की मौत हो गयी है.
लोगों ने सुनी गोलियों की आवाज
चश्मदीदों के मुताबिक मांडले बे कसीनो की ऊपरी मंजिल से उन्होंने गोलीबारी की आवाज सुनी. इस कसीनो के पास ही एक म्यूजिक फेस्टिवल भी चल रहा था.
लोगों ने शेयर की जानकारी
मंडाले बे में हुई गोलीबारी के बाद वहां भगदड़ मच गयी. लोगों ने भगदड़ और गोलीबारी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया. बाद में पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर अपनी लोकेशन और गोलीबारी के बारे में कोई जानकारी शेयर ना करें.
और कोई हमलावर नहीं
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर और कोई हमलावर नहीं है और उन्होंने दोनों हमलावरों की मौत हो गयी है. इस गोलीबारी और भगदड़ में घायल सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हमलावरों की पहचान की गयी
पुलिस ने दोनों हमलावरों की पहचान कर ली है. पुलिस के मुताबिक दोनों हमलावरों का किसी आतंकी संगठन से संबंध नहीं है और वे स्थानीय निवासी हैं. पुलिस अधिक पूछताछ के लिए हमलावर के रूममेट की तलाश कर रही है ताकि और अधिक जानकारी मिल सके.
हवाई उड़ान का रास्ता बदला
स्थानीय प्रशासन ने मैकरेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने वाली हवाई उड़ानों का रास्ता बदल दिया है. घटनास्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों को भी सील कर दिया है और लोगों को वहां से दूर रहने को कहा गया है.
मरने वालों की संख्या
शुरुआती खबरों में इस गोलीबारी में सिर्फ 2 लोगों के मरने की खबर थी. स्थानीय पुलिस ने बाद में मीडिया को बताया कि इस गोलीबारी में 58 लोगों की मौत हो चुकी है और यह संख्या बढ़ भी हो सकती है.
पुलिस की तैनाती
लास वेगास पुलिस घटना की जांच कर रही है शहर के कई अन्य हिस्से भी सील कर दिये गये हैं. मौके से आ रही तस्वीरों में घटनास्थल पर भारी तादाद में पुलिस बल की मौजूदगी दिख रही है.