लिऊ की पत्नी ग्रहण करेंगी नोबेल शांति पुरस्कार
१२ अक्टूबर २०१०चीन में कम्युनिस्ट शासन का विरोध कर लोकतांत्रिक अधिकारों की मांग करने के कारण लिऊ 11 साल के कारावास की सजा काट रहे हैं. नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चुने जाने के बाद दुनिया भर के तमाम देशों ने चीन सरकार से लिऊ को सम्मान ग्रहण करने के लिए रिहा करने का अनुरोध किया है.
इसके बावजूद लिऊ ने मेडिकल पेरोल पर रिहाई की कोई उम्मीद न होने के कारण अपनी पत्नी लिऊ शिया से नार्वे जाकर सम्मान ग्रहण करने को कहा है. हॉंगकांग स्थित संगठन इंर्फोमेशन सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड डेमोक्रेसी की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई.
इसमें कहा गया है कि लिऊ ने रविवार को जेल में पत्नी से मुलाकात के दौरान उनकी जगह सम्मान ग्रहण करने को कहा. इस बीच जेल में पति से मुलाकात से बाद अपने घर लौटते ही लिऊ शिया को भी पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया है. उनसे किसी को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है. खासकर मीडिया को तो कतई नहीं.
इस साल दिसंबर में यह सम्मान ओस्लो में दिया जाएगा. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि चीन सरकार लिऊ को रिहा नहीं करेगी. साथ ही लिऊ की पत्नी ने भी नार्वे जाने की पुष्टि नहीं की है.
रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल
संपादनः आभा एम