लिज हर्ले का साथ और भारतीय खानाः मजे में वॉर्न
२२ अप्रैल २०११बुधवार शाम आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न अपने बेटे जैक्सन और लिज हर्ले के साथ चंडीगढ़ पहुंचे. शहर के एक पांच सितारा होटल में उन्होंने भारतीय खाना चटखारे ले लेकर खाया.
लिज हर्ले बैंगलोर में 19 अप्रैल को खेले गए राजस्थान रॉयल्स के मैच में भी मौजूद थीं. यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
मुर्ग टिक्का और चिकन सिजलर्स
होटल माउंटव्यू के कॉर्पोरेट एग्जेक्यूटिव चीफ विजय शर्मा ने बताया, "वॉर्न और हर्ले भारतीय खाने को काफी पंसद कर रहे हैं. हमने उन्हें मुर्ग टिक्का लबाबदार, चिकन सिजलर्स और क्लब सैंडविच परोसे."
विजय शर्मा के मुताबिक 41 साल के वॉर्न और 45 साल की हर्ले, दोनों ही बहुत ज्यादा नहीं खाते. उन्हें ज्यादा तला हुआ खाना भी पसंद नहीं है.
हाल ही में शेन वॉर्न के बारे में इस तरह की खबरें उड़ीं कि उन्होंने सर्जरी कराई है और वह पहले से जवान लग रहे हैं. इस बारे में वॉर्न ने ट्विटर पर लिखा कि वह जवान इसलिए दिख रहे हैं क्योंकि वह नया मॉइश्चराइजर इस्तेमाल कर रहे हैं और व्यायाम व स्वस्थ खाने पर ध्यान दे रहे हैं.
वॉर्न संग हर्ले
शेन वॉर्न के बारे में हर्ले ने भी अपने ट्विटर पर टिप्पणी की. उन्होंने लिखा, "एस्टी लाउडर रेजिलिएंस लिफ्ट मॉइश्चराइजर खूब काम कर रहा है और सब सोच रहे हैं कि तुमने फेस लिफ्ट कराया है...मैं खुश हूं."
भारत में लिज हर्ले बहुत ही लुका छिपा सा वक्त बिता रही हैं. उनकी फोटो तक खींचने पर मनाही है. अगर कोई उनकी तस्वीर खींचने की कोशिश करे तो सुरक्षाकर्मी उसे मना कर देते हैं. एक पत्रकार ने बताया कि उसने लिज हर्ले की तस्वीर ले ली लेकिन सुरक्षाकर्मी ने तस्वीर डिलीट कर दी.
लिज हर्ले ने 2007 में भारतीय व्यापारी अरुण नायर से शादी की थी. लेकिन अब इन दोनों के संबंध खत्म हो चुके हैं और जल्दी ही औपचारिक रूप से दोनों अलग हो जाएंगे.
रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार
संपादनः आभा एम