1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीबिया मानवाधिकार परिषद से निलंबित

२ मार्च २०११

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने लीबिया को 47 सदस्य देशों की मानवाधिकार काउंसिल से निलंबित कर दिया है. लीबिया की सरकार पर प्रदर्शनकारी नागरिकों को कत्ल करके मानवता के खिलाफ अपराध का आरोप लगाया गया है.

https://p.dw.com/p/10Rh2
तस्वीर: AP

192 देशों की महासभा ने लीबिया पर फैसला वोटिंग के बगैर सर्वसम्मति से किया. महासभा में प्रस्ताव अध्यक्ष जोसेफ डाइज ने पेश किया और किसी देश ने इसका विरोध नहीं किया. स्विट्जरलैंड के पूर्व राष्ट्रपति डाइज ने इसके बाद प्रस्ताव को पारित घोषित कर दिया. अगर वोटिंग होती तो प्रस्ताव पारित कराने के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती.

Libyen UN Sicherheitsrat NO FLASH
तस्वीर: picture alliance/dpa

इन्सानी अधिकारों के बिना कुछ नहीं

प्रस्ताव में कहा गया, "महासभा ने लीबिया को मानवाधिकार परिषद के सदस्य के तौर पर मिले सारे अधिकार निलंबित करने का फैसला किया है." डाइज ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की संस्थाओं को यह सुनिश्चित करना होता है कि मानवाधिकारों का सम्मान किया जा रहा है और ऐसा न करने पर सजा दी जा रही है. इसलिए संस्थाओं की विश्वसनीयता ही संदेह के दायरे में आ गई. उन्होंने कहा, "पिछले कुछ हफ्तों में घटी घटनाओं ने अरब जगत को हिलाकर रख दिया है. ये हमें याद दिलाती हैं कि जब तक मानवाधिकारों को दबाया जाएगा तब तक न तो सुरक्षा हासिल की जा सकती है और न ही विकास."

अब तक लीबियाई नेता मोअम्मर गद्दाफी का समर्थन करने वाली संस्थाओं अरब लीग और अफ्रीकी संघ की शांति और सुरक्षा परिषद ने भी लीबिया के निलंबन का समर्थन किया. इस कदम का सुझाव जिनीवा से मानवाधिकार परिषद ने ही दिया था. परिषद ने पिछले हफ्ते लीबिया के हालात का जायजा लेने के लिए एक बैठक बुलाई थी.

NO FLASH Libyen Situation im Osten
तस्वीर: picture alliance/dpa

लीबिया में हालात खराब

इस बीच में लीबिया में हालात और खराब हो गए हैं. वहां रह रहे हजारों विदेशी देश छोड़कर भागने की तैयारी में हैं. इस वजह से ट्यूनीशिया के साथ लगती सीमा पर दसियों हजार लोगों की भीड़ जमा हो गई है. ट्यूनीशिया पहले ही सत्ता परिवर्तन के बाद बदलाव और मुश्किल के दौर से गुजर रहा है.

इन हालात को देखते हुए पश्चिमी ताकतें लीबिया पर सैन्य कार्रवाई करने के और करीब पहुंच गई हैं. अमेरिका ने कहा है कि लीबिया में गैरउड़ान क्षेत्र लागू करने के लिए हवाई हमलों की जरूरत होगी. नाटो और पश्चिमी ताकतें चाहती हैं कि लीबिया के आसमान को गैर उड़ान क्षेत्र बना दिया जाए ताकि गद्दाफी की सेना देश में कहीं भी हवाई हमले न कर सके.

गद्दाफी की सेनाएं छिन चुके पश्चिमी इलाकों पर दोबारा कब्जा करने की कोशिश में जुटी हैं. इसलिए विद्रोहियों और सेना के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं. अब तक एक लाख से ज्यादा लोग लीबिया छोड़कर जा चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें