1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीबिया में 15 विरोधी प्रदर्शनकारियों की मौत

२० फ़रवरी २०११

लीबिया में सुरक्षा बलों के साथ झड़पों में दर्जनों विरोधी प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है. टीवी चैनल अल जजीरा के मुताबिक बेनगाजी शहर में सुरक्षा बलों ने जनाजे में शामिल लोगों पर गोलियां चलाईं.

https://p.dw.com/p/10KcK
तस्वीर: dapd

हालांकि चश्मदीदों का मानना है कि 15 नहीं, बल्कि सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. अल जजीरा से बात करते हुए एक डॉक्टर ने कहा कि उनके अस्पताल में 15 शवों को लाया गया है और वे कई और घायल लोगों का इलाज कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि पिछले तीन दिनों में 84 लोग सुरक्षा बलों की कार्रवाई से मौत का शिकार हुए हैं. देश के नेता मुअम्मर गद्दाफी मिस्र और ट्यूनीशिया के आंदोलनों से प्रेरित जनता को काबू में करना चाहते हैं.

लीबिया में गैर सरकारी अखबार कुरिना के मुताबिक बेनगाजी में शुक्रवार को 24 लोग मारे गए. अखबार से गद्दाफी के एक बेटे को जोड़ा गया है. कुरीना का कहना है कि सुरक्षा बल पुलिस मुख्यालय को बचाने की कोशिश कर रहे थे और इसलिए लोगों पर गोलियां चलाई गईं.

Flash-Galerie Unruhen Proteste in Nahost Libyen Pro-Gaddafi Anhänger
तस्वीर: AP

प्रदर्शनों के शुरू होने के बाद से लीबिया ने विदेशी पत्रकारों पर प्रतिबंध लगा दी है जिसकी वजह से स्थिति को लेकर पक्की जानकारी नहीं मिल पा रही है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात कर रहे एक व्यक्ति ने कहा कि बेनगाजी में हजारों लोग कोर्ट हाउज के सामने जमा हुए जहां ऐंबुलेंस, बिजली और दवाइयों का इंतजाम है. सुरक्षा बल के सैनिक कमांड सेंटर कॉम्प्लेक्स तक सीमित हैं और शहर के बाकी हिस्से सारे आजाद हैं. बैंक बंद हैं और अब तक शहर में खाने पीने की कोई कमी नहीं है. इस व्यक्ति के मुताबिक स्थानीय सरकार या रेवॉल्यूशनरी कमिटी के सारे दफ्तरों और पुलिस चौकियों को आग लगा दी गई है.

हालांकि लीबिया के किसी और शहर से हिंसा की खबर नहीं मिली है और विरोध प्रदर्शन बेनगाजी में हो रहे हैं जहां पारंपरिक तौर पर गद्दाफी का समर्थन कम है. सरकार ने मारे गए लोगों पर कोई बयान सार्वजनिक नहीं किया है. उधर लीबिया की राजधानी त्रिपोली में लगभग 50 बुद्धिजीवियों ने गद्दाफी के पक्ष में मोर्चा निकाला और उन्हें अपने समर्थन का आश्वासन दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी