1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीबिया में सैन्य कार्रवाई हल नहीं: वेस्टरवेले

१ अप्रैल २०११

जर्मनी के विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले की चीन यात्रा के दौरान दोनों ही देश इस बात पर सहमत हुए हैं कि लीबिया में सैनिक कार्रवाई कोई हल नहीं है बल्कि शांति और राजनैतिक तरीके से हल ढूंढा जाए.

https://p.dw.com/p/10ljM
तस्वीर: AP

जर्मनी के विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने चीनी विदेश मंत्री यांग जेइशी ने कहा कि लीबिया के मामले में कोई सैन्य हल हो ही नहीं सकता. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लीबिया प्रस्ताव के तहत नो फ्लाई जोन के मुद्दे पर दोनो देशों ने सैनिक कार्रवाई को समर्थन नहीं दिया था.

यांग ने कहा कि लीबिया में विद्रोहियों और सरकारी सेना के बीच हालात देख कर वह बहुत चिंतित हैं. हर दिन रिपोर्टें आ रही हैं कि बहुत ज्यादा नागरिक मारे जा रहे हैं, घायल हो रहे हैं और सैनिक कार्रवाई बढ़ सकती है.

चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है. उन्होंने कहा, हमें कूटनीतिक तरीकों से हल ढूंढना चाहिए. जर्मन विदेश मंत्री ने भी राजनैतिक हल पर जोर दिया. जर्मनी के विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने कहा कि राजनैतिक हल की शुरुआत युद्ध विराम से होनी चाहिए. उन्होंने गद्दाफी से अपील की है, कि वह बंदूकें चलाना बंद करें और शांति से राजनैतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ने दें.

Deutschland Landtagswahlen FDP Guido Westerwelle
चीन के बाद जापान जाएंगे गीडो वेस्टरवेलेतस्वीर: dapd

जर्मनी के विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले चीन की यात्रा पर हैं. मतभेद के बावजूद दोनों देश आपसी संबंधों को बनाना चाहते हैं. इस बारे में 10 और 11 जुलाई को दोनों सरकारों की कैबिनेट बैठक होगी. वेस्टरवेले और यांग जेइशी ने बातचीत के बाद संयुक्त बयान में रणनीतिक साझेदारी की बात की.

दोनों देशों के बीच हमेशा वाले ही मतभेद रहे, मानवाधिकार और प्रेस स्वतंत्रता पर दोनों देशों के विचारों में बड़ा अंतर है. वेस्टरवेले ने मांग की कि चीन में जर्मन पत्रकारों को बेरोकटोक काम करते देना चाहिए. जबकि चीन के विदेश मंत्री का कहना था कि विदेशी पत्रकारों के काम में कानून के हिसाब से ही ढील दी जा सकेगी. साथ ही यांग ने कहा, हमें अपेक्षा है कि वह(विदेशी पत्रकार) देश के कानून और नियम कायदों का सम्मान करें.

चीन के बाद जर्मनी के विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले जापान जाएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां आभा एम

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य