लेडी गागा की मीट ड्रेस की आलोचना
१५ सितम्बर २०१०पशुओं की रक्षा के लिए आवाज उठाने वाले संगठन जहां एक ओर लेडी गागा की पोशाक की भर्त्सना कर रहे हैं वहीं उन्हें पसंद करने वाले लोग उनकी ड्रेस को एकदम हॉट बता रहे हैं. रविवार को एम टीवी म्यूजिक अवॉर्ड में लेडी गागा सिर्फ आठ पुरस्कार ही नहीं जीती बल्कि वो ऐसे ऊंचे जूतों और ड्रेस में स्टेज पर आई जो मीट यानी मांस से बनी हुई थी. लेडी गागा का बैड रोमांस अलबम तो चर्चा में है ही अब उनके बदजायके की भी बात हो रही है.
जानवरों के लिए आवाज उठाने वाले एक संगठन का कहना है, "लेडी गागा का स्टाइल दिखाना लोगों को भाया नहीं. कोई जाकर उनके कान में कहे कि इसे पसंद करने वाले लोगों की तुलना में इस हरकत से नाराज होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. मीट एक ऐसे जानवर का खराब होने वाला मांस है जो मरना नहीं चाहता था लेकिन उसे मार दिया गया. टीवी लाइट में इतनी देर खड़े होने के बाद इस पोशाक से बहुत बदबू आ रही होगी." वैसे भी लेडी गागा अपने अजीबोगरीब परिधानों के लिए जानी जाती हैं.
लेडी गागा का कहना है कि मीट ड्रेस के कई मतलब निकाले जा सकते हैं. एक थ्योरी कहती है कि ये अमेरिकी सेना के समलैंगिक सैनिकों के समर्थन में है और सेना के पूछो मत बताओ मत (डोन्ट आस्क, डोन्ट टेल) नीति के विरोध में है. लेकिन एम टीवी में कार्यक्रम के होस्ट एलेन डे जेनेरेस से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये किसी भी उस व्यक्ति का अपमान नहीं है जो शाकाहारी या वीगन है. "अगर हम अपने अधिकारों और विचारों के लिए आवाज नहीं उठाते तो हमारी हालत भी हमारी हड्डियों पर चढ़े मांस की तरह हो जाएगी और मैं सिर्फ मांस का एक टुकड़ा नहीं हूं."
लेडी गागा के मीट ड्रेस के पीछे चाहे जो दर्शन हो. फिलहाल उनकी इस हरकत की आलोचना भी हो रही है और मजाक भी. लेकिन एक बात तो तय है कि आस पास खड़े लोगों को निश्चित ही इससे घिन हुई होगी. वहीं होस्ट एलेन डी जेनेरेस ने कहा, "मुझे लेडी गागा बहुत अच्छी लगती है. लेकिन चूंकि मैं जानवरों को भी बहुत प्यार करता हूं इसलिए उनके साथ बैठना मेरे लिए बहुत मुश्किल था क्योंकि उन्होंने ये ड्रेस पहनी हुई थी." डी जेनेरेस ने लेडी गागा के अजीब फैशन के बारे में उनसे बातचीत की थी.
लेकिन इस ड्रेस को बनाने वाले अर्जेन्टिनियाई मूल के डिजाइनर फ्रैंक फर्नान्डेज को अपने काम पर बहुत गर्व है और उन्हें पसंद करने वाले लोग उन्हें इस मीट ड्रेस के लिए बधाई भी दे रहे हैं. वैसे जंगलों में कई दशकों तक मनुष्य शिकार करने के बाद मरे हुए जानवरों की खाल का इस्तेमाल शरीर को ढंकने के लिए करता रहा है लेकिन लेडी गागा ने जानवरों के मांस को परिधान के तौर पर चुना.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः एस गौड़