वनडे में धोनी नंबर वन, टीम इंडिया नंबर टू
२२ जून २०१०एशिया कप के शुरू होते समय कप्तान धोनी वनडे इंटरनेशनल में तीसरे नंबर पर थे. पहला नंबर 8 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी का था. बांग्लादेश के खिलाफ धोनी के 38 नॉट आउट और पाकिस्तान के खिलाफ 56 रनों ने धोनी को पहले नंबर पर पहुंचा दिया.
पिछले सप्ताह डबलिन में खेलते समय हसी की बल्लेबाज़ी ढीली रही इसलिए धोनी को ऊपर चढ़ने में मदद मिली. अब हसी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
श्रीलंका में हो रहे एशिया कप में टीम इंडिया की दो जीतों के कारण टीम भी वनडे इंटरनेशल में दूसरे नंबर पर आ गई है.
अब भारत को दोनों मैच श्रीलंका के विरुद्ध खेलने हैं. वैसे तो टीम इंडिया के फैन्स नहीं चाहेंगे कि भारत कोई भी मैच या फिर फाइनल हारे. लेकिन खालिस तकनीकी तर्क के हिसाब से अगर टीम इंडिया एक मैच हार भी जाती है तो उसका दूसरा नंबर नहीं छिनेगा. लेकिन अगर वह दोनों मैच हार जाती है तो 118 अंको के साथ वह नीचे आ जाएगी और दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम जगह बना लेगी. ऐसी स्थिति में श्रीलंका के अंक बढ़ कर 111 हो जाएंगे.
इस बीच श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को चौथे नंबर पर खिसका दिया है. टीम इंडिया के सलामी बल्बेजाज गौतम गंभीर 82 और 83 रनों की पारी के साथ 7 नंबर की छलांग लगाकर सीधे 17 नंबर पर आ पहुंचे हैं.
पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल 14 नंबर पर आ गए हैं. भारत के प्रवीण कुमार और रवीन्द्र जडेजा की रैंकिंग भी सुधरी है.
रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम
संपादनः एन रंजन