वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे इयान मॉर्गन
९ फ़रवरी २०११मॉर्गन की उंगली टूट गई थी और उसे अब सर्जरी की जरूरत है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच एंडी फ्लावर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज के चौथे मैच में मॉर्गन की उंगली में चोट लगी. हालांकि इसके बाद भी उन्होंने दो मैचों में बल्लेबाजी की लेकिन बाद में हुई मेडिकल जांच से पता चला कि उंगली की हड्डी टूट गई है.
इंग्लैंड टीम को अपने इस आक्रामक बल्लेबाज की कमी बहुत खलेगी. वर्ल्ड कप के लिए टीम में उनकी जगह रवि बोपारा को लाया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर कोच फ्लावर ने पत्रकारों से कहा, "इयान मॉर्गन वर्ल्ड कप में नहीं जा रहे हैं. उन्हें सर्जरी की जरूरत है. यह हमारे लिए बड़ा नुकसान है. उन्हें एडिलेड में ही चोट लगी थी लेकिन उसे गंभीर नहीं माना गया. बाद में खेलने और प्रैक्टिस के दौरान उंगली का दर्द बढ़ता गया. अब पता चला है कि उंगली की हड्डी टूट गई है. उनकी जगह युवा खिलाड़ी रवि बोपारा हमारी टीम में होंगे."
ऑस्ट्रेलिया में खेलने के दौरान ग्रेम स्वान, टिम ब्रेस्नेन, अजमल शहजाद, पॉल कॉलिंगवुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस ट्रेमलेट, ये सभी चोटिल हो गए. फ्लावर ने कहा खुशी की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर अब फिट हैं. हालांकि कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस इसे सकारात्मक तरीके से देखते हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के घायल होने के कारण अच्छी बात यह हुई है कि कुछ खिलाड़ियों को आराम करने का मौका मिल गया और अब वे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए तैयार हैं.
इंग्लैंड 16 फरवरी को ढाका में कनाडा के साथ एक वॉर्मअप मैच खेलेगा. इसके बाद वर्ल्ड कप में उसका पहला मैच नागपुर में नीदरलैंड्स के खिलाफ है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार