1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विज्ञान ने खोले तूतनख़ामुन के राज़

२ मार्च २०१०

प्राचीन मिस्र के राजा और रानियों की शानोशौकत की बहुत सी कहानियां सुनी सुनाई जाती है. लेकिन अब विज्ञान इन कहानियों की "असलियत" से पर्दा उठा रहा है. तूतनख़ामुन के बारे में मज़ेदार बातें सामने आई हैं.

https://p.dw.com/p/MHgY
तूतनख़ामुनतस्वीर: picture-alliance/ dpa

हज़ारों साल पहले रहस्यमय स्फ़िंक्स और पिरामिड बनाने वाले मिस्र के लोगों की नील नदी घाटी सभ्यता संसार की सबसे पुरानी सभ्यताओं में गिनी जाती है. इस सभ्यता के फ़राओ कहलाने वाले राजा-रानियों की शान-शौकत और सुंदरता के बारे में एक से एक चटपटी कहानियां प्रचलित हैं. ऐसी ही कुछ कहानियों का नायक तूतनख़ामुन भी था, जिस के बारे में 17 फ़रवरी को कुछ अनसुने तथ्य सामने आए. मसलन वह लूला-लंगड़ा, रोगी और मरियल क़िस्म का महादयनीय आदमी था.

Die Tutanchamun-Ausstellung im Basler Antikenmuseum
तस्वीर: AP

प्राचीन मिस्र के इतिहास के मिस्री विद्वान ज़ाही हावस का कहना है, "उस की शारीरिक विकृति और हड्डियों की कमज़ोरी इस वजह से थी कि उसके पिता अख़ेनातन ने अपनी ही सगी बहन से शादी कर उसे पैदा किया था." हावस काहिरा के मिस्री संग्रहालय में मिस्र, जर्मनी और इटली के विशेषज्ञों की एक टीम के शोध परिणाम पेश कर रहे थे. ये परिणाम जर्नल ऑफ़ अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन में भी प्रकाशित हुए हैं.

प्राचीन मिस्र के फ़राओ राजाओं में भाई-बहन और बाप-बेटी के बीच शारीरिक और वैवाहिक संबंध अनहोनी बात नहीं थे. शायद वे नहीं जानते थे कि सगे ख़ून वाले वैवाहिक संबंधों से हमेशा आनुवंशिक बीमारियों का ख़तरा रहता है.

तूनख़ामुन क़रीब 3,300 साल पहले मात्र आठ साल की आयु में राजा बना था और11 साल बाद, केवल 19 साल की आयु में दुनिया से चल भी बसा. उसने अपने पिता अख़ेनातन की एक-ईश्वरवादी सूर्य-उपासना का अंत किया था. लेकिन जब वह दुनिया से गया, तो फ़राओ शासनकाल का ही सूर्यास्त हो गया.

Leichnam Tutencham Ägypten
तूतनख़ामुन की ममी के पैरतस्वीर: AP

तूतनख़ामुन के बहुत कम आयु में ही चल बसने को लेकर सबसे आम अटकल यह थी कि शायद उसकी हत्या कर दी गई. नई खोज से सबसे बड़ा आश्चर्य यह सामने आया कि उस की हत्या नहीं हुई थी. हावस बताते हैं, "हमने डीएनए टेस्ट से पाया है कि उसे मलेरिया की गंभीर बीमारी भी थी. 2005 में मैंने पाया था कि उस के बांए पैर की हड्डी उसकी मृत्यु से कुछ ही घंटे पहले टूट गई थी."

विशेषज्ञों ने डीएनए परीक्षा के लिए तूतनख़ामुन के अतिरिक्त 15 और ऐसे शवों के नमूने लिए, जो ममी के रूप में भूमिगत तहख़ानों में मिले थे. कुछ शवों की पहचान नहीं हो पाई थी. उन्हें केवल नंबर से या किसी कामचलाऊ नाम से जाना जाता था. डीएनए विश्लेषणों से पता चला कि केवी25वाईएल नंबर वाली ममी तूतनख़ामुन की मां होनी चाहिए, लेकिन उसका नाम या परिचय अब भी साफ़ नहीं हो पाया है.

साफ़ इतना ही है कि तूतनख़ामुन के माता-पिता सगे भाई-बहन थे. यह पहले से पता था कि तूतनख़ामुन के पिता अख़ेनातन की पहली पत्नी और अपने समय की एक सबसे सुंदर महिला नेफ़ेरतिती की केवल बेटियां थीं, कोई बेटा नहीं था. नेफ़ेरतिती का शव या तो अभी तक मिला नहीं है या उस की पहचान नहीं हो पाई है. ममी नंबर केवी55 को अख़ेनातन के शव के तौर पर पहचाना गया है.

Howard Carter
तूतनख़ामुन की ममी को सबसे पहले खोजने वाले आर्कियोलॉजिस्ट हावर्ड कार्टरतस्वीर: dpa

कह सकते हैं कि राजा होते हुए भी तूतनख़ामुन का जीवन माता पिता के बीच के सगे ख़ून के रिश्ते का अभिशाप बन कर रह गया था. हावस का कहना है, "वह हड्डी गलने के अस्थिक्षय का गंभीर रोगी था. उस का बांया पैर और पैर का अंगूठा टेढ़ा था, सूजा हुआ था, दर्द करता था. इसीलिए वह लंगड़ाता था. लाठी के सहारे चलता था. शिकार के समय तीर बैठ कर चलाता था. यदि वह सामान्य शरीर वाला होता, तो खड़े होकर निशाना साधता."

बेचारा तूतनख़ामुन. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि जीन तकनीक की सहायता से हज़ारों वर्ष बाद भी कितना कुछ जाना और इतिहासकारों की भूल को सुधारा जा सकता है.

रिपोर्टः राम यादव

संपादनः महेश झा