विद्या बालन और रणबीर कपूर आइफा में बेस्ट
१० जून २०१२विद्या बालन को द डर्टी पिक्चर और रणबीर कपूर को रॉकस्टार के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को सबसे अच्छी फिल्म का अवॉर्ड मिला. इसी फिल्म के लिए जोया अख्तर बेस्ट डाइरेक्टर और फरहान अख्तर को सर्वोत्तम सहायक भूमिका के लिए पुरस्कार मिला.
रॉकस्टार फिल्म में संगीत के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व संगीत निर्देशन का अवॉर्ड एआर रहमान को दिया गया. उन्होंने कहा, "मैं रॉकस्टार के साथियों साथ ही मोहित चौहान और रणबीर कपूर को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं. जावेद अख्तर को भी बहुत धन्यवाद. चूंकि कॉपीराइट एक्ट में सुधार हुआ है तो हम सभी अपने इस म्यूजिक पर राइट्स ले सकते हैं."
इस साल विद्या बालन को सभी प्रमुख फिल्म पुरस्कारों में सर्वोत्तम अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है. उन्हें कमल हसन और हॉलीवुड के निर्माता बैरी एम ओसबोर्न ने अवॉर्ड दिया. "एक ऐसे कलाकार से पुरस्कार लेना, जिसकी में जीवन भर पूजा करती रही हूं, यह मेरे लिए सम्मान की बात है. सात साल पहले परिणीता आईआईएफए एम्स्टरडम में दिखाई गई थी और आज मुझे यहां बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल रहा है." रणबीर कपूर ने कहा, "मैं धन्यवाद देता हूं कि मुझे इम्तियाज अली, एआर रहमान और मेरे दादाजी शम्मी कपूर के साथ काम करने का मौका मिला."
परिणीति चोपड़ा इकलौती ऐसी अदाकारा थीं जिन्हें दो पुरस्कार मिले. उन्हें नई अदाकारा और लेडीज वर्सेस रिकी बहल में सर्वश्रेष्ठ सहायक अदाकारा का अवॉर्ड दिया गया. वहीं विद्युत जामवाल को नए कलाकार का पुरस्कार मिला.
मोहित चौहान को नादान परिंदे के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर और इरशाद कामिल को सर्वोत्तम गीतकार का पुरस्कार मिला. बॉडीगार्ड फिल्म के गीत तेरी मेरी के लिए श्रेया घोषाल को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का खिताब मिला.
नॉर्वे की अदाकारा लिव उल्मान को अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में उपलब्धियों के लिए अवॉर्ड दिया गया जबकि रेखा को भारतीय फिल्मों में उनके योदगान के लिए. रमेश सिप्पी को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया.
एएम/एमजे (पीटीआई)