1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विनती के साथ ठाकरे से मिले शरद पवार

८ फ़रवरी २०१०

कृषि मंत्री शरद पवार और बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से मुलाक़ात की है और आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खेलने देने की अपील की है. बाल ठाकरे ने कहा, इस बारे में सोचेंगे.

https://p.dw.com/p/LvIk
ठाकरे से अपीलतस्वीर: AP

शिवसेना का कहना है कि कृषि मंत्री और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद पवार ने बाल ठाकरे से अनुरोध किया है कि वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के विरोध का वापस ले लें. शिवसेना के मुताबिक बाल ठाकरे इस मुद्दे पर विचार के लिए सहमत हो गए हैं. रविवार को शरद पवार और बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर बाल ठाकरे से मिलने उनके घर मातोश्री पहुंचे.

Bal Thackeray Indischer Nationalist
तस्वीर: AP

दोनों ठाकरे से गर्मजोशी से मिलें और आईपीएल की बात कह डाली. मुलाकात के बाद शरद पवार कुछ नहीं बोले लेकिन शशांक मनोहर ने कहा, ''हमनें यह कहकर उन्हें मनाने की कोशिश की है कि, पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं आ रही है बल्कि कुछ टीमों के लिए खेलने वाले कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वह हमारी दरख़्वास्त पर विचार करेंगे.''

शिवसेना ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर हो रहे हमलों चलते धमकी दी थी कि वह आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को नहीं खेलने देगी. इस धमकी को ऑस्ट्रेलिया ने भी गंभीरता से लिया. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेटरों ने तुरंत संकेत दिए थे कि वह आईपीएल को टाटा कह सकते हैं. इसी वजह से बीसीसीआई के हाथ पांव फूल गए.

महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ सत्ताधारी पार्टी एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को तमाम आश्वासनों के बावजूद शिवसैनिकों के आईपीएल में बाधा डालने का डर सताए जा रहा है. यही वजह है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के पुख्ता सुरक्षा का भरोसा देने के बाद भी यह बैठक हुई है. साफ़ है कि एक ऐसे वक्त में जब कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के सीधे शिवसेना से टकराने के मूड में हैं, एनसीपी और बीसीसीआई अलग चाल चल रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़