विमान से उतरने को ही तैयार नहीं हुए यात्री
२० जुलाई २०१०यह घटना कोच्चि एयर पोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की आबू धाबी-मस्कट-कोच्चि फ्लाइट के साथ हुई. 186 यात्रियों को लेकर इस विमान को रविवार सुबह कोच्चि पहुंचना था. लेकिन आबू धाबी से विमान 30 घंटे देरी से उड़ा.
एयरलाइंस के सूत्रों ने बताया कि किसी तकनीकी खामी की वजह से विमान के उड़ने में देरी हुई. मस्कट में इस खामी को ठीक किया जा रहा था.
इस बात से यात्री इतने नाराज हो गए कि पहुंचने के बाद भी विमान से उतरने को राज़ी नहीं हुए. आखिरकार दो घंटे की मान मनौव्वल के बाद उन्हें सोमवार रात 9.30 बजे विमान से उतारा जा सका.
यात्रियों की मांग थी कि एयर लाइंस उन्हें हर्जाना दे और एयर पोर्ट मैनेजमेंट उनकी शिकायत दर्ज करे. लेकिन एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि मसला सुलझा लिया गया है और जल्दी ही विमान दोहा के लिए अपनी आगे की यात्रा पर रवाना होगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः महेश झा