1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विश्व का सबसे छोटा इंसान नेपाल में

१४ अक्टूबर २०१०

नेपाल में दुनिया के सबसे छोटे इंसान की पहचान की गई है. खगेन्द्र थापा मागर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. थापा आज अपना 18 वां जन्मदिन भी मना रहे हैं.

https://p.dw.com/p/Pe15
तस्वीर: Picture alliance/dpa

कुदरत की दी छोटी सी कदकाठी के कारण खगेन्द्र महज 18 साल की उम्र में सेलिब्रटी बन गए हैं. गिनीज बुक में नाम दर्ज होते ही दुनिया भर का मीडिया उनके इर्द गिर्द मंडरा रहा है.

खगेन्द्र का कद महज 26.4 इंच यानी दो फुट से जरा ज्यादा है. उन्होंने कोलंबिया के एडवर्ड नीनो को पीछे कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. गिनीज बुक की टीम ने गुरुवार को 18 साल के हो खगेन्द्र की गुरुवार सुबह ही नापजोख की तो वह नीनो से एक सेंमी छोटे पाए गए. इसके साथ ही उन्हें दुनिया का सबसे छोटा आदमी घोषित कर दिया गया गया.

नीनो के नाम यह रिकार्ड सिर्फ पांच सप्ताह ही रह सका. नेपाल के पोखरा में गिनीज बुक के अधिकारी मार्को फ्रिगेटी ने नए रिकॉर्डधारक का नाम घोषित किया. उन्होंने इस पर खगेन्द्र और उनके परिवार को बधाई देते हुए नेपाल के लिए भी इसे उपलब्धि भरा दिन बताया.

अब जानते हैं खगेन्द्र की हसरतों के बारे में. महज 6.5 किलोग्राम के खगेन्द्र शादी कर पत्नी के हैंडबैग में बैठकर विश्व भ्रमण करना चाहते हैं. वैसे उनकी यह ख्वाहिश भी गिनीज बुक में दर्ज होने लायक है. अगर यह पूरी होती है तो वह ऐसा करने वाले पहले पति और पति को हैंडबैग में घुमाने वाली वह पहली पत्नी होंगी.

फेरी लगाकर फल बेचने वाले के बेटे खगेन्द्र के लिए गांव वाले मुस्कुराते हुए दुआ कर रहे हैं कि उनकी यह हसरत पूरी हो. कुदरत के इस तोहफे की वजह से वह नेपाल के प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेताओं और नामी हस्तियों से मिल चुके हैं. उन्हें देखने की जिज्ञासा में दूर दूर से लोग पोखरा की ओर खिंचे चले आते हैं. नेपाल सरकार खगेन्द्र को पहले ही टूरिज्म एम्बेस्डर घोषित कर चुकी है. पब्लिसिटी विजिट के लिए वह पिछले महीने अमेरिका और ब्रिटेन की यात्रा के दौरान दुनिया भर के अखबारों में भी छाए रहे.

उनके परिवार वाले काफी पहले से खगेन्द्र को दुनिया का सबसे छोटा इंसान होने का दावा कर रहे हैं लेकिन गिनीज बुक में उनका नाम दर्ज करने के लिए उनका 18 साल का होना जरूरी था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का कहना है कि वैसे तो दुनिया का सबसे छोटा इंसान भारत में हैं. गुल मोहम्मद नाम के इस शक्स की ऊंचाई सिर्फ 22.5 इंच है लेकिन वह अपनी मर्जी से रिकॉर्डधारक के तौर पर अपनी पहचान नहीं बनाना चाहते इसलिए यह खिताब उनके नाम दर्ज नहीं किया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः ओ सिंह