विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का निधन
४ मई २०१०गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कहा है कि तीन शताब्दियों में जीने वाली कामा चिनेन का 115वां जन्म दिन मनाने से एक सप्ताह पहले ही मौत हो गई. संस्था के बयान में कहा गया है, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को विश्व की सबसे उम्रदार व्यक्ति जापान की काम चिनेन की मौत की ख़बर सुनकर दुख हुआ है जिनकी मौत 2 मई 2010 को 114 वर्ष और 357 दिन की उम्र में हो गई.
बयान के अनुसार अपने अंतिम दिनों में कामा चिनेन ख़राब स्वास्थ्य के कारण ह्वीलचेयर पर बैठे रहने को बाध्य हो गई थी लेकिन फिर भी वह प्रकृति के अचंभों और बाहर निकलने का आनंद लेती थीं.
कामा चिनेन की मौत के बाद विश्व के सबसे अधिक उम्र वाले व्यक्ति का खिताब अब फ़्रांस की 114 वर्षीया महिला यूजीन ब्लांचार्ड को मिल गया है. जेरोंटोलॉजी रिसर्च ग्रुप के अनुसार वह कैरिबिक द्वीप गुआदेलूप पर रहती हैं. ब्लांचार्ड का जन्म 16 फरवरी 1896 में हुआ था.
कामा चिनेन सितंबर 2009 में अमेरिकी महिला गेट्रूड बैंस के मरने के बाद विश्व की सर्वाधिक उम्र वाली व्यक्ति बनी थीं. स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से क्योडो समाचार एजेंसी ने कहा कि एक 114 वर्षीया महिला की दक्षिणी हिस्से में स्थित ओकीनावा द्वीप पर नर्सिंग होम से अस्पताल ले जाने के बाद रविवार को मृत्यु हो गई.
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार जापान में जीवन दर दुनिया में सबसे अधिक है. ओकीनावा में सौ से अधिक उम्र के लोग बड़ी संख्या में हैं. इसकी वजह स्वस्थ आहार और द्वीप के अच्छे वातावरण को बताया जाता है.
समाचार एजेंसी क्योडो के अनुसार दक्षिणी जापान के सागा पर्फेक्चर में रहने वाले 113 वर्षीय चियोनो हासेगावा अब देश के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: प्रिया एसेलबॉर्न